अंबेडकरनगर। 15 जुलाई, 2024
प्रसिद्ध सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ की किछौछा दरगाह पर मोहर्रम का रात्रि जूलुस इन दिनों पूरे शबाब पर पहुंच चुका है। जिसके परिणामस्वरूप दरगाह में काफी रौनक व चहल-पहल देखी जा रही है। उधर, बुधवार को 10 मोहर्रम के समापन जुलूस में शामिल होने के लिए यहां देश के भिन्न-भिन्न राज्यों व शहरों से जायरीनों के आगमन का क्रम जारी है।
किछौछा दरगाह में तीन मोहर्रम को ( 10 जुलाई ) रात्रि जुलूस प्रारम्भ हुआ था। आठ दिनों तक जारी रहने वाला यह रात्रि जुलूस हर रोज दरगाह के आस्ताने से निकलता है। देश के विभिन्न क्षेत्रों के करीब 70 से 80 हजार जायरीन जुलूस में शामिल हो रहे हैं। 10 मोहर्रम तक एक लाख जायरीनों के भाग लेने की संभावना है। जुलूस मलंग गेट, गौसिया मस्जिद मार्ग होते हुए अंत में ऐतिहासिक सलामी गेट के पास चौक पर पहुंचता है। खास बात यह है कि आठ दिनों तक निकलने वाले मोहर्रम के रात्रि जुलूस में सीओ सिटी सुरेश कुमार मिश्र बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह तथा भारी पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैद रहते हैं। इलाकाई लोगों के जुबान पर यह चर्चा जोरों पर है कि आठ दिनों तक निकलने वाले मोहर्रम के रात्रि जुलूस में सीओ सिटी एक दिन भी गैर हाजिर नहीं हुए। हर रोज रात के जुलूस में सीओ सिटी देखे जा रहे हैं। मोहर्रम के रात्रि जुलूस के लिए चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था मुहैया कराने के लिए सै. खलीक अशरफ, सै. फैजान अहमद चांद, इंतेजामिया कमेटी अध्यक्ष सै. अजीज अशरफ, जहांगीर अशरफ, मोहम्मद अशरफ बडे़ बाबू, फैजान खान, दबीर शाह, अदीब राना, पूर्व जिपं सदस्य राजमन भारती, इरफान शाह समेत अन्य इलाकाई लोगों ने पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तूभ की सराहना की है। अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय के प्रयासों की भी लोगों ने प्रशंसा की है।
वहीं, जुलूस के दौरान भीड़ को नियंत्रित करने में लगे बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह, एसआई जैद अहमद समेत अन्य पुलिसकर्मियों की भी इलाकाई लोग काफी तारीफ कर रहे हैं।
Post Views: 369
They give you Permanent residency Australian Green Card even before you land there for the first time! The information from both sources are correct,
but it was given to a different degree of accuracy. Any person who has a contingent
worker work relationship with a legal employer is a contingent worker. Nathas are
religious leaders, or gurus, or guides, who derive their names from Adinatha, or Siva. The best choice during your visit to Guadalajara might be droping by a Guadalajara Pool. The very same year, we would see the introduction of the reference Omega Seamaster, a new serious diver's watch aimed at competing with Blancpain's Fifty Fathoms and the Rolex
Submariner, both introduced four years earlier in. The bicycle as we know it evolved in the 19th century thanks to the work of several different inventors. After the death of Dillinger in July, and her husband in November — she ended up turning informant to bring down fellow mobster John Paul Chase. It has an exclusive and relaxed atmosphere with many local and international big brand stores and restaurants to choose from. Mesoamerican Herpetology 4 2 : — - get paper here Goris, R. The land is vast and traversing hills and mountains will make your lungs burn. Because of the Basilica's unique design, which included two
choir lofts separated by a cavernous interior,
it was difficult for choirs to sing in unison. The blue wizard body forms the border for a white cross on the white sun. Set : To choose to extend a game beyond its normal
ending score if the score is tied with one point to go. If you are offered admission and choose to enroll, official scores will be required. The United States presidential election of was the 16th quadrennial presidential election, held on Tuesday,
November 7, In the aftermath of the.