अंबेडकरनगर। 13 जुलाई, 2024
विशेष न्यायाधीश एससी/एसटी न्यायालय ने किछौछा नगर पंचायत के चेयरमैन के खिलाफ जमानती वारंट ( बीडब्ल्यू ) जारी किया है। कोर्ट ने चेयरमैन को स्वयं या अधिवक्ता के जरिए उपस्थित होने का आदेश दिया है। इस मुकदमे की तारीख पेशी 20 जुलाई है।
31 दिसंबर 2023 को किछौछा नगर पंचायत की बोर्ड की बैठक के दौरान मेज पर लेटा कर वार्ड नंबर तीन मुजफ्फरनगर के सभासद विनोद कुमार की निर्ममतापूर्वक पिटाई चेयरमैन ओंकार गुप्ता के तरफ से की गई थी। पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। पीड़ित सभासद विनोद कुमार कुछ अन्य सभासद के साथ बसखारी थाने पर डेरा डाले रहे। अंत में बसखारी पुलिस ने पीड़ित सभासद की तहरीर पर चेयरमैन के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी देने व एससी/एसटी एक्ट समेत अन्य धाराओं में अभियोग पंजीकृत किया था। सरकार बनाम ओमकार गुप्ता के मुकदमे में न्यायालय विशेष न्यायाधीश एसएसी/एसटी ( अत्याचार निवारण ) ने जमानती वारंट जारी किया है। खास बात यह है कि यदि 20 जुलाई को चेयरमैन ओमकार गुप्ता स्वयं या अधिवक्ता के जरिए संबंधित कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए तो उस स्थिति में उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी हो सकता है।