अंबेडकरनगर। 12 जुलाई, 2024
सदस्य पूर्वांचल विकास बोर्ड उप्र ( दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री ) बौद्ध अरविंद सिंह पटेल ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी का औचक निरीक्षण किया। उनके यहां आने से अस्पताल कर्मियों में हड़कंप मच गया।
दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री बौद्ध अरविंद सिंह पटेल ने सर्वप्रथम ओपीडी कक्ष का निरीक्षण किया और ओपीडी के मरीजों से भी मिले। इसके बाद उन्होंने लैब, एक्स-रे कक्ष समेत अन्य कक्षों का बारीकी से निरीक्षण किया। औषधि केंद्र पर भी गए और औषधि केंद्र पर मौजूद दवाइयों का पर्चा से मिलान किया। आयुष्मान कक्ष में जा कर फाइलों का अवलोकन किया। दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री श्री पटेल सीएचसी बसखारी में करीब पूर्वाहन् 11.30 बजे आए और लगभग डेढ़ घंटे तक अपने निरीक्षण कार्य को अंजाम दिया। उनके आगमन के दौरान आईटी सेल प्रभारी वीरेंद्र कुमार वर्मा सीएचसी बसखारी प्रभारी डा. भास्कर सूर्या, मेडिकल आफिसर डा. प्रशांत सिंह, डा. एखलाख, डा. देवेंद्र मिश्रा, डा. विजय बहादुर, डा. राजमंत, डा. रजनी सचान, कार्यवाहक चीफ फार्मासिस्ट बृजेश कुमार वर्मा, बीपीएम नुरुद्दीन समेत अन्य मौजूद रहे।
