नई दिल्ली, एजेंसी। पहली जुलाई यानी आज से देश में वित्तीय लेनदेन के कई नियमों में बदलाव होने जा रहा है। इनका ग्राहकों के जीवन पर सीधा असर देखने को मिलेगा। इन बदलावों में पीएफ, एटीएम निकासी चार्ज और म्युचुअल फंड से जु़ड़े कई नियम शामिल हैं।
कोरोना के कारण उपजे हालात में केंद्र सरकार ने कर्मचारी पेंशन फंड (EPF) से निकासी के नियमों में ढील दी थी। नए नियमों के साथ निकासी का आवेदन देने के लिए 30 जून आखिरी तारीख थी। इसमें खाताधारक को कुल जमा राशि के 75 फीसद या तीन महीने के बेसिक व डीए के बराबर की राशि (जो कम हो) निकालने की सुविधा दी गई थी
इसी तरह एटीएम से निकासी के नियमों में दी गई ढील भी आज यानी 1 जुलाई से खत्म हो रही है। एसबीआइ के ग्राहकों के लिए एटीएम से निकासी महंगी होने जा रही है।