
लखनऊ : रविवार, 12 मई 2025
लखनऊ से शुरू हुआ बड़ा मंगल का त्योहार जहां पूरे अवध में अपना स्थान बना रहा है वहीं बड़ा मंगल पर अब बाजार का रंग भी चढ़ने लगा है। इस बार इस पारंपरिक त्योहार पर हाथ से डिजाइन किए चिकन के कपड़ों पर 30 प्रतिशत तक की छूट दी जा रही है।
श्वेत आर्टिस्टरी की निदेशक विभा मिश्रा ने बताया कि यह उत्पाद श्वेत की वेबसाइट shwetartistry.com के अलावा फ्लिपकार्ट, आजियो, ईबे, एट्सी, ओखाई, आईटोकरी, गोकोप, माय-ई-हाट और स्वदेश पर भी उपलब्ध हैं। उन्होंने बताया, लखनऊ से शुरू हुआ अतिलोकप्रिय त्योहार बड़ा मंगल अब पड़ोसी जिलों में भी मनाया जा रहा है। लखनऊ को खास पहचान देने वाली चिकनकारी वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट की श्रेणी में भी आती है। लखनऊ की चिकनकारी पूरी दुनिया में पसंद की जाती है। दोनों ही बातों की ध्यान में रखते हुए इस बार हम हर बड़ा मंगल के दिन अपने उत्पादों पर 30 प्रतिशत की विशेष छूट दे रहे हैं। इस बार पहला बड़ा मंगल 13 मई, दूसरा 20 मई, तीसरा 27 मई, चौथा 3 जून और पांचवां बड़ा मंगल 10 जून को है।
श्वेत आर्टिस्टरी की निदेशक विभा मिश्रा ने बताया कि चिकनकारी लखनऊ की एक पारंपरिक कढ़ाई शैली है। इसमें विशेष प्रकार के टांके व डिजाइनों का उपयोग करके मलमल के कपड़े पर कढ़ाई की जाती है। चिकनकारी की गईं शॉर्ट कुर्तियाँ, लॉन्ग कुर्तियाँ, ए-लाइन कुर्तियाँ, प्लाज़ो, पुरुष व महिला शर्ट्स और दुपट्टे कॉटन, सिल्क और जॉर्जेट में तैयार किए जाते हैं। इसके अलावा चिकनकारी के साथ डिज़ाइन किए गए अन्य वस्त्रों में गाउन, शरारा और पैंट आदि शामिल हैं। इन कपड़ों में इस्तेमाल होने वाले फैब्रिक जैसे कॉटन, रेयॉन, जॉर्जेट, सिल्क और चंदेरी है।
गौरतलब है कि श्वेत आर्टिस्टरी एक प्रतिष्ठित ब्रांड है जो चिकनकारी की सदियों पुरानी कला को आधुनिक फैशन के साथ जोड़ता है। यह कंपनी कौशल विकास, निष्पक्ष वेतन और महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देती है। इससे पारंपरिक कारीगरी को वैश्विक स्तर पर पहचान मिलती है। इसका उद्देश्य स्थायी और नैतिक उत्पादन को बढ़ावा देना है। इससे कारीगरों को उचित अवसर मिलें और ग्राहकों को उत्कृष्ट हस्तनिर्मित उत्पाद प्राप्त हों।