अंबेडकरनगर। 19 सितंबर, 2022
सूबे की राजधानी लखनऊ में आगामी 31 अक्तूबर को सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की अगुआई में सरदार बल्लभ भाई पटेल जयंती से जुड़े कार्यक्रम और इसी दिन किसान नौजवान पटेल यात्रा के समापन को ओर भव्य बनाने के लिए एक लाख एक हजार रुपए का आर्थिक सहयोग देंगे।
शनिवार देर शाम को बसखारी ब्लाक के बुढ़नापुर ( मोतिरपुर ) में एमएलसी व सपा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की मौजूदगी में पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा ने किसान नौजवान पटेल यात्रा के मद्देनजर हुई जनसभा के दौरान यह ऐलान किया। एसपी प्रदेश अध्यक्ष श्री पटेल ने पूर्व विप सदस्य विशाल की इस घोषणा पर उनकी पीठ थपथपाते हुए काफी सराहना की। इस मौके पर पूर्व एमएलसी विशाल की अगुआई में सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल को 51 किलो माला पहना कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। साथ ही सपा प्रदेश अध्यक्ष को विशाल की अगुआई में अन्नदाता का प्रतीक हल भी भेंट किया गया। यह हल सपा के ध्वज के रंग का था। कार्यक्रम में सपा जिलाध्यक्ष रामशकल यादव, महासचिव मुजीब अहमद सोनू, टांडा विस अध्यक्ष संदीप यादव, अर्पित वर्मा, पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय वर्मा माथुर, अर्पित वर्मा, डा. आत्माराम वर्मा, अहमद हुसैन खां जंग बहादुर समेत अन्य लोग मौजूद रहे। उधर, शनिवार देर शाम को सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल भूलेपुर पहुंचे और पूर्व दिवंगत विधायक टांडा हाजी अजीमुल हक पहलवान को श्रद्धांजलि अर्पित की। पूर्व विधायक हाजीमुल हक पहलवान के पुत्र मुसाब अजीम से भी उन्होंने मुलाकात की। इस दौरान भूलेपुर में पूर्व विधायक हाजी अजीमुल हक पहलवान के आवास पर पूर्व मंत्री/पूर्व सांसद शंखलाल मांझी, पसा जिलाध्यक्ष रामशकल यादव, हामिद हसन, अनीसुर्रमान गुड्डा, मौलाना कासिम, श्रीराम वर्मा, रईस अंसारी टांडा, प्रधान हरिकेश यादव, सभासद दस्तगीर अहमद, बलिकरन राजभर, शबीहुल हसन, वसीम खान, गुलरेज समेत काफी संख्या में सपाई मौजूद रहे।