अंबेडकरनगर। 03 अप्रैल, 2023
अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त किछौछा दरगाह में सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ का 637 वां दो दिवसीय गुस्ल मुबारक इस बार 4 व 5 मई को होगा। इस कार्यक्रम के आयोजन के लिए किछौछा दरगाह के आस्ताने से ऐलान कर दिया गया है।
खास बात यह है कि सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ के दो दिवसीय गुस्ल मुबारक के कार्यक्रम के एक दिन पहले सज्जादानशीन व ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के उपाध्यक्ष रहे सै. फखरुद्दीन अशरफ को खेराजे अकीदत ( श्रद्धांजलि ) पेश करने के लिए बसखारी स्थित उनके आवास पर चालीसवां का कार्यक्रम आयोजित होगा। 4 मई की रात 9 बजे दरगाह के आस्ताने पर सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ के गुस्ल मुबारक के मद्देनजर एक विशेष जलसा होगा। यह जलसा देर रात को खत्म होगा। इसके उपरांत 5 मई को भोर में करीब साढ़े तीन बजे हजरत मखदूम अशरफ के मजार मुबारक को गुलाब व केवड़ा जल से गुस्ल दिया जाएगा।