अंबेडकरनगर। 09 अप्रैल, 2023
भाई की लड़की की मौत होने पर गम में शरीक होने जा रहे भाई और भतीजे की पिकअप की चपेट में आने से मौत हो गई। यह अप्रत्याशित घटना जिले के कटका थाना क्षेत्र में हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कराने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
आजमगढ़ जनपद के थाना अतरौलिया क्षेत्र के भगतपुर गांव निवासी लालचंद पुत्र बुद्धू के भाई फूलचंद की शादी जलालपुर कोतवाली के डीह भियांव ( कोइरी का पुरवा ) मे अरसे पहले हुई थी। जहां फूलचंद नेवासा पर रहते है। बीते शुक्रवार को फूलचंद की लड़की की मुंबई में बीमारी के चलते मौत हो गई थी।
इस मौत की खबर पाकर लालचंद ( 70 वर्ष ) अपने पुत्र साहबदीन ( 40 वर्ष ) के साथ बाइक से शनिवार देर रात को शोक संवेदना प्रकट करने के लिए जा रहे थे। इस बीच, कटका थाना क्षेत्र के सेमरा एकडंगा गांव के पास करीब रात 9 बजे एक पिकअप वाहन ने जोरदार टक्कर मारा। जिसके फलस्वरूप घटनास्थल पर ही पिता लालचंद व पुत्र साहबदीन की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दोनों को निकट हॉस्पिटल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। सूचना पर सीओ देवेंद्र कुमार मौर्य घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया और उन्होंने कहा कि हर पहलुओं पर जांच की जा रही है। अज्ञात पिकअप को तलाशने का काम जारी है। जबकि पिक चालक गाड़ी लेकर फरार है।