अंबेडकरनगर। 09 अप्रैल, 2023
मौसम के मिजाज में अब परिवर्तन होने से गर्मी पड़ने के साथ ही तेज रफ्तार हवाएं लू की शक्ल में चल रही हैं। तेज रफ्तार हवाओं के कारण जिले के विभिन्न क्षेत्रों में गेहूं की फसल में कई कारणों से आग लगने की खबर है।
शनिवार को बसखारी थाना क्षेत्र के इमादपुर गांव के गेहूं की फसल में आग लग गई। जिसके नतीजतन 5 बीघा से अधिक गेहूं की फसल जलकर राखों में तब्दील हो गया। संजय सिंह, पिन्टू प्रजापति, विजय सिंह, दिनेश, दुखना देवी ,सुरेश यादव, सम्भागी देवी समेत कई किसानों की फसल जल गई। इलाकाई लोगों ने बताया कि गेहूं की फसल के पास बिजली विभाग का कोई खंभा भी नहीं था। आग कैसे लगी, यह अभी साफ नहीं हो पाया है।
उधर, जैतपुर थाना क्षेत्र के कुठमा गांव में अज्ञात कारणों से लगी आग से गिरिजा शंकर का 10 बिस्वा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड व ग्रामीणों के सामूहिक प्रयास से आग पर किसी तरह काबू पाया गया। जलालपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत मीरापुर गांव में स्थित गेहूं के खेत में आग लगने से लगभग 2 बीघे गेहूं की तैयार फसल जलकर बरबाद हो गया। ठीक इसी प्रकार शनिवार को जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में गेहूं की खड़ी फसल में आग लगी है। हालांकि बिजली विभाग के द्वारा दिन में लाइट काटी भी जा रही है।