अंबेडकरनगर। 24 मई, 2023
जिले के टाण्डा विधानसभा के हरसम्हार निवासी अमित यादव पुत्र पूर्णमासी यादव और रामडीह सराय (गढ़ा फत्तेपुर) नरायनपुर प्रीतमपुर प्रधान रहे रेहान की बहन रशीदा खातून ने लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा परीक्षा 2022 में चयनित होने पर क्षेत्र और जनपद का नाम रोशन किया है।
टांडा के पूर्व व स्व. सपा विधायक हाजी अजीमुल हक पहलवान के पुत्र सपा नेता मुसाब अजीम ने अपने साथियों के साथ दोनों परिवार के घर पहुँचकर लोक सेवा आयोग की प्रशासनिक सेवा की परीक्षा में चयनित होने वाले अमित यादव व रशीदा खातून को मुबारकबाद व शुभकामनाएं दीं। मुसाब अजीम का कहना है कि बिल्कुल ग्रामीण क्षेत्रों से ताल्लुक रखने वाले इन दोनों मेधावियों ने लोक सेवा आयोग की परीक्षा में कामयाबी का परचम फहरा कर दिखा दिया है कि संसाधनों के अभाव के बावजूद अपनी क्षमताओं का बेहतर प्रदर्शन किया जा सकता है।
