अंबेडकरनगर। 25 मई, 2023
पहली पत्नी के रहने के बावजूद पति ने कथित तौर पर दूसरी पत्नी घर ले आया। पहली पत्नी के मायके वालों ने लड़के के घर जाकर इसका विरोध किया। डायल 112 पुलिस टीम को सूचना दी गई। पुलिस पति को थाने ले आई तथा बिना सुलह समझौते के युवक को छोड़ दिया। जिससे मायके पक्ष के लोग भड़क उठे। युवक तेजी के साथ कोतवाली परिसर से बाहर जाने लगा। जिसके नतीजतन दोनों पक्ष एक दूसरे पर टूट पड़े। थाने के गेट पर ही दोनों पक्षों को लड़ते देख पुलिसकर्मी दौड़े और बीच-बचाव कर युवक को पुनः थाने के अंदर ले गए ।
आरती पुत्री बाबूलाल निवासी पलई कल्याणपुर थाना सम्मनपुर की शादी करीब 10 साल पहले जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पेठिया के पुरवा परकौली में सुनील पुत्र फूलचंद के साथ हुई थी। आरती के 3 बच्चे भी हैं। पति सुनील मुंबई में काम करता था। पिछले दिनों वह एक लड़की को साथ लेकर अपने घर आया। आरती के मायके वालों को जब इसकी भनक लगी तो वह सुनील के घर गए और इसका विरोध किया। मामला बढ़ता देख डायल 112 पुलिस टीम को सूचना दी।
112 पुलिस टीम सुनील को कोतवाली जलालपुर ले आई तथा दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया। आरती के मायके वाले थाने पर लगभग 2 बजे पहुंचे तब तक पुलिस पति सुनील को छोड़ चुकी थी। पति सुनील कोतवाली के गेट पर पहुंचा था कि आरती के मायके वाले पहुंच गए मायके वालों ने प्रभारी कोतवाल से पूछा तो उन्होंने कहा कि युवक लड़की को अपने पास रखेंगा। इस बात को सुनकर मायके वालों ने गेट पर पहुंचे सुनील के परिजनों से वार्ता किया तो उन लोगों ने रखने से इंकार कर दिया। जिसको लेकर मायके वालों ने विरोध किया तो आक्रोशित दोनों पक्ष आपस में भिड़ गए जिससे हड़कंप मच गया। मामले को बढ़ता देख पुलिस ने फिर हस्तक्षेप कर सुनील को थाने के अंदर बिठाया। प्रभारी कोतवाल सैफुल्लाह अहमद ने बताया कि यहएक पारिवारिक मामला है। दोनों पक्षों के बीच सुलह समझौते का प्रयास किया जा रहा है।