अंबेडकरनगर। 25 फरवरी, 2022
अंबेडकरनगर में बहुजन समाज पार्टी की सुप्रीमों सुश्री मायावती की चुनावी जनसभा में अनुमति से ज्यादा भीड़ जुटाना महंगा पड़ा है। रिटर्निंग आफिसर ( निर्वाचन अधिकारी ) द्वारा 3000 लोगों की अनुमति दी गई थी। चुनाव डयूटी में लगे एफएसटी-2 का कहना है कि जनसभा में लगभग 30 हजार की भीड़ जुटी थी। इस मामले में अकबरपुर कोतवाली में महामारी अधिनियम, आईपीसी की धारा समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है।
19 फरवरी को जिले के धार्मिक स्थल शिवबाबा के पास बसपा प्रमुख सुश्री मायावती की एक चुनावी जनसभा हुई थी। अकबरपुर विधानसभा क्षेत्र के एफएसटी-2 शेषनाथ वर्मा के अनुसार रिटर्निंग आफिसर/निर्वाचन अधिकारी ने 3000 लोगों की अनुमति दी थी। लेकिन बावजूद इसके वहां लगभग 30,000 की संख्या में लोग शामिल हुए थे। एफएसटी-2 शेषनाथ वर्मा की तहरीर पर अकबरपुर कोतवाली पुलिस ने बसपा जिलाध्यक्ष अरविंद गौतम के खिलाफ महामारी अधिनियम, आईपीसी की धारा समेत कई धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
