अंबेडकरनगर । 02 फरवरी, 2023
टांडा से रिपोर्टर व वरिष्ठ अधिवक्ता जावेद सिद्दीकी की रिपोर्ट
टांडा एनटीपीसी में पूरे 9 दिन ओपन बैडमिंटन प्रतियोगिता की धूम रही। इसमें हर श्रेणी के बैडमिंटन खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिला। एनटीपीसी टांडा में खेल परिषद द्वारा 23 जनवरी से 31 जनवरी तक ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट-2023 का आयोजन किया गया। इस आयोजन में कर्मचारियों, महिलाओं, युवक-युवतियों और बच्चों ने भाग लिया। इस टूर्नामेंट में लगभग 105 प्रतिभागियों ने अपनी-अपनी श्रेणियों में बैडमिंटन कौशल का प्रदर्शन किया।
टूर्नामेंट का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह मुख्य अतिथि परियोजना प्रमुख, टांडा बीसी पलेई की गरिमामयी उपस्थिति में आयोजित किया गया. इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) के गंगोपाध्याय, महाप्रबंधक (परियोजनाएं) अतुल गुप्ता, महाप्रबंधक (प्रचालन) अभय कुमार मिश्रा, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) एसएन पाणीग्राही एवं उपाध्यक्षा गरिमा महिला मंडल अपर्णा गुप्ता भी उपस्थित रहीं।
टूर्नामेंट में विकास के नेतृत्व में टीम रैकेट रेंजर्स विजेता रही वहीं नरेश कुमार के नेतृत्व में टीम पावर स्मैशर्स ने उपविजेता की ट्राफी अपने नाम की। महिला वर्ग में गरिमा खाती व शुभी शर्मा की टीम चैम्पियन बनीं तथा शिखा राजपूत व कल्पना सिंह की टीम उपविजेता रहीं। किशोर वर्ग में शौर्य गंगवार और तन्मय वर्मा की टीम विजेता एवं पुनीत और कृष्णा की टीम उपविजेता रही। बाल वर्ग में आरव सक्सेना और लक्ष्य मौर्या की टीम विजेता एवं विरोचन मांडलिया और मरविन की टीम उपविजेता रही। वहीं किशोरी वर्ग में जाहन्वी शर्मा एवं नतानिया कमल की टीम विजेता एवं दिव्या सिंह और शिवांशी शंकर की टीम उपविजेता रहीं। बालिका वर्ग में अन्वी और प्रियल मिश्रा की टीम विजेता और लक्षिका और ओजस्वी सिंह की टीम उपविजेता रहीं।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री पलेई ने दर्शकों और प्रतिभागियों को संबोधित किया। उन्होंने विजेताओं और सभी प्रतिभागियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए बधाई दी। श्री पलेई ने बैडमिंटन टूर्नामेंट के आयोजन और टाउनशिप को जीवंत और मनोरंजन पूर्ण बनाए रखने के लिए स्पोर्ट्स काउंसिल टीम के प्रयासों की भी सराहना की। कार्यक्रम का सफल संचालन खेल परिषद के जनरल सेक्रेटरी हैमेंद्र कुमार ने किया।