अंबेडकरनगर। 03 दिसंबर, 2021
टांडा नगर क्षेत्र के मोहल्ला सकरावल पूरब कोइराना निवासी लक्ष्मी प्रसाद के 12 वर्षीय पुत्र सुभाष ( डोकोमो ) का पहले अपहरण किया गया और उसके बाद हत्या कर दी गई। स्थानीय टांडा कोतवाली पुलिस ने नौनिहाल के शव को बरामद करने के साथ ही पोस्टमार्टम कराने के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया है।
नगर क्षेत्र के मोहल्ला सकरावल पूरब कोइराना निवासी लक्ष्मी प्रसाद का 12 वर्षीय पुत्र सुभाष 23 नवंबर मंगलवार की शाम 5 बजे घर के पास स्थित बाज़ार से अचानक लापता हो गया है। लापता सुभाष कक्षा 6 का छात्र है। परिजनों द्वारा सुभाष की तलाश आसपास समेत अन्य इलाकों में किया गया लेकिन कोई कामयाबी नहीं मिली। सुभाष की मां रीता ने टांडा कोतवाली में तहरीर देकर अपने पुत्र की बरामदगी के लिए गुहार लगाई थी। इस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ अपहरण का केस दर्ज किया था। खास बात यह है कि टांडा कोतवाली पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज करने के बाद अगवा किए गए नौनिहाल की तलाश के लिए उतनी मशक्कत नहीं की जितनी जरूरत थी। अगर समय रहते पुलिस ने सक्रियता दिखाई होती तो संभवतः सुभाष इस दुनिया में होता। मगर ऐसा नहीं हुआ। इस अपाराधिक वारदात ने बुनकर नगरी टांडा में 17 वर्ष पूर्व में हुई एक मासूम छात्र का अपहरण व उसकी हत्या की यादों को ताजा कर दिया।