अंबेडकरनगर। 26 नवंबर, 2021
नए एसडीएम टांडा बाबूराम ने शुक्रवार को पहली बार नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा का दौरा किया। उपजिलाधिकारी करीब एक घंटे तक किछौछा नगर पंचायत कार्यालय पर रहे। इस दौरान उन्होंने किछौछा दरगाह से जुड़े बड़े कब्रिस्तान परिसर व वहां स्थित मजार पहलवान शहीद से संबंधित पत्रावलियों का बारीकी से निरीक्षण किया।
सीओ सिटी अशोक कुमार सिंह, अधिशासी अंधिकारी मनोज कुमार सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि गौस अशरफ, कानूनगो हुसैन अहमद व कुछ लेखपालों की मौजूदगी में किछौछा नगर पंचायत कार्यालय के बंद कमरे में लगभग एक घंटे तक उपजिलाधिकारी टांडा बाबूराम ने मरकजी फलाहुल मुस्लेमिन कमेटी ( कब्रिस्तान कमेटी ) के विभिन्न कागजात, दस्तावेज समेत अन्य कागजी रेकार्ड को देखा और विभिन्न पत्रावलियों का मुआयना भी किया। इसके उपरांत सीओ सिटी श्री सिंह ने स्थानीय कब्रिस्तान परिसर का भी दौरा किया। खास बात यह है कि कब्रिस्तान परिसर में विवाद उत्पन्न कर एक पक्ष भीड़ जुटा कर अपनी शक्ति प्रदर्शन कर रहा था। लेकिन चेयरमैन प्रतिनिधि गौस अशरफ स्थानीय कब्रिस्तान कमेटी और जुटी इलाकाई जनता को लेकर वहां मौके पर नहीं गए। गौस अशरफ का कहना है कि सबूत, साक्ष्य, रेकार्ड से ही कानूनी लड़ाई का रास्ता खुला हुआ है। बसखारी थाने के कुछ एचएस अपराधी ( निवासी दरगाह ) माहौल को गरमाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन उनका मंसूबा कभी पूरा नहीं होगा। एसडीएम टांडा से पूछने पर कि किस सिलसिले में किछौछा नगर पंचायत का उनका दौरा था, इस पर उन्होंने कोई भी टिप्पणी नहीं की।