अंबेडकरनगर। 22 सितंबर, 2024
कोतवाली आलापुर क्षेत्र के मुस्तफाबाद ( अछती ) में दबंगों ने एक वॉल बाउंड्री की दीवार को ढहा दिया। विरोध करने पर महिलाओं की पिटाई और बदसलूकी की गई। पुलिस ने इस मामले में तीन नामजद व 10 अज्ञात समेत 13 आरोपियों के खिलाफ महिलाओं के साथ आपराधिक बल प्रयोग करने, हिंसा करने, संपत्ति को नुकसान पहुंचाने, व्याभिचार करने समेत कई संज्ञेय धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
दर्ज एफआईआर के मुताबिक शिल्पा मौर्या पत्नी नरेन्द्र कुमार अपने सास के साथ वॉल बाउन्ड्री के पास बैठी हुई थी। मोबाइल से बात कर रही थी, इतने में विपक्षीगण शिवपाल रत्नाकर पुत्र ओमप्रकाश, संगम श्रीवास्तव पुत्र ओमप्रकाश श्रीवास्तव, राकेश मौर्या पुत्र रामजीत निवासी अछती व 10 अज्ञात व्यक्ति आए और महिला की दीवार को गिरा दिए। जब महिला शिल्पा मौर्या ने मना किया कि दीवार को क्यो गिरा रहे हो। आरोप है कि शिवपाल ने उनके साथ छेड़छाड़ व गाली गलौज किया, मारा। जब उनकी सांस बचाने आई तो उनको भी मारा तथा गाली गलोज किया व जान से मारने की धमकी देते हुए चले गए। आलापुर थाना प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि पीड़ित महिला शिल्पा मौर्या की तहरीर पर तीन नामजद 10 अज्ञात समेत 13 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करके विवेचना की जा रही है।