अंबेडकरनगर। 24 सितंबर, 2024
अंजुमन गुलजारे मुस्तफा के जानिब से ईद मिलादुन्नबी के मौके पर जलालपुर के मरहूम शायर जनाब वाहिद सिद्दीकी जलालपुरी के नातिया दीवान दीवान-ए-नात के रस्म इजरा के मौके पर महफिल का आयोजन किया गया। मशहूर शायर, नाजिम, आशिक-ए-रसूल, मुफक्किरे कौम-ओ मिल्लत, उपदेशक और इस्लामिक स्कालर अल्लामा मौलाना मुहम्मद किस्मतुल्लाह किस्मत सिकंदरपुरी को सद्र इजलास मोहतरम कारी गयासुद्दीन साहब अशरफी और मोहतरम कारी गुलाम यासीन खां के हाथों वाहिद सिद्दीकी एवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
शहर के मशहूर शायर असलम जलालपुरी, शफीक अशरफी जलालपुरी, अकरम जलालपुरी, मास्टर अब्दुर्रकीब और अन्य लोग मौजूद थे। इस मौके पर मौलाना किस्मत सिकंदरपुरी ने कहा कि वाहिद सिद्दीकी जलालपुरी की नातिया शायरी रसूल (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) की मुहब्बत के साथ-साथ भाषा और अभिव्यक्ति में सादगी से भरपूर है और इस सादगी में एक समृद्ध समृद्धि है जो उन्हें उनके समकालीनों के बीच अलग करती है। अपने संबोधन के अंत में मौलाना ने अंजुमन गुलजार मुस्तफा और मैकश अंसारी जलालपुरी का शुक्रिया अदा किया।