अंबेडकरनगर। 01 मई, 2024
नौशाद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल
अपराध व अपराधियों के ऊपर प्रभावी अंकुश लगाने के लिए पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ के द्वारा चलाए जा रहे अभियान व अपर पुलिस अधीक्षक विशाल पांडेय और सीओ सिटी सुरेश कुमार मिश्र के निर्देशन में बसखारी थाना पुलिस ने बुधवार को चार स्मैक तस्करों को गिरफ्तार करने का दावा किया है। इन तस्करों के कब्जे से पुलिस ने अंतरराष्ट्रीय बाजार की कीमत लगभग 60 लाख रुपए स्मैक की खेप भी बरामद की है। पुलिस ने इन चारों स्मैक तस्करों को एनडीपीएस एक्ट में जेल भेज दिया है।
बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि स्वयं उनकी अगुआई में बुधवार को बसखारी थाना क्षेत्र के किछौछा के पास गोलपुर चौराहा से यादव चौराहा जाने वाली सड़क पर करीब 100 कम की दूरी पर घेराबंदी करके चार स्मैक तस्करों को रंगे हाथों दबोच लिया गया। इन सभी तस्करों के कब्जे से 56.80 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गई है। उन्होंने बताया कि चर्चित स्मैक तस्कर रामकेश पुत्र रामदेव निवासी वासुदेव नगर किछौछा, अनीश कुमार पुत्र स्व. जगमोहन निवासी जैनपुर थाना जलालपुर हाल पता वासुदेव नगर किछौछा, फखरे आलम पुत्र अलाउद्दीन निवासी दरगाह रसूलपुर और मोहम्मद आलम पुत्र मोहम्मद मुस्लिम निवासी किछौछा चुंगी तिराहा समेत चार स्मैक तस्करों को घेराबंदी करके दबोच लिया गया है। बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 60 लख रुपए है। उन्होंने बताया कि इन चारों स्मैक तस्करों की गिरफ्तारी टीम में एसआई प्रियंका मिश्रा, एसआई प्रेम बहादुर यादव, एसआई बलवंत सिंह, एसआई यूटी वंदना मौर्य, एसआई यूटी वंदना सरोज, हेड कांस्टेबल क्रमशः सौरभ यादव, कुलदीप सिंह, आदर्श सिंह, कांस्टेबल क्रमशः अमित चौरसिया और संजय यादव समेत करीब दर्जन भर पुलिसकर्मी शामिल रहे। बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक ने यह भी बताया कि गिरफ्तार किए गए चारों स्मैक तस्तरों में से रामकेश व अनीस कुमार के खिलाफ कई अलग-अलग थानों में पहले से ही गंभीर मुकदमे भी दर्ज हैं। खास बात यह है कि गिरफ्तार स्मैक तस्कर रामकेश किछौछा दरगाह में जुअे का खेल भी संचालित करता रहा है। उसकी गिरफ्तारी से पुलिस के साथ ही इलाकाई लोगों ने राहत की सांस ली है।