अम्बेडकर नगर द्य 03 जुलाई 2021
सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के जन्म दिवस पर गुरुवार देर शाम को बसखारी ब्लाक के ग्राम मोतिगरपुर.बुढ़नापुर में पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा व पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय वर्मा माथुर ने संयुक्त रूप से केक काटा। इसके उपरांत सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्म दिवस की खुशी में करीब एक सौ गरीबों मेे खाद्यान्न सामग्री के पैकेट का वितरण किया गया।
वरिष्ठ सपा नेता विशाल वर्मा ने केट काटने के बाद खाद्यान्न सामग्री के पैकेट के लिए लाइन में लगे आसपास के गांव के महिलाए बुजुर्ग समेत करीब एक सैकड़ा लोगों को केक खिला कर मुंह मीठा कराया। ग्रामीणों को केक खिलाने के बाद विशाल वर्माए पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय वर्मा माथुर समेत पूरी टीम के तरफ से ग्रामीणों में खाद्यान्न सामग्री का वितरण किया। इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं ने समाजवादी पार्टी जिंदाबाद व अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाए। मोतिगरपुर में आयोजित कार्यक्रम में टांडा विस अध्यक्ष संदीप यादवए अर्पित वर्मा अमनए डाण् आत्माराम वर्माए चांद खांए अविरल माथुरए दिनेश वर्माए फूलचंद वर्माए प्रेमचंद वर्माए प्रहलाद गौतमए शिवकुमार गौतम समेत अन्य लोग मौजूद रहे।