अंबेडकरनगर। 09 फरवरी, 2022
पूर्व मंत्री राममूर्ति वर्मा ने कहा कि उन्हें अंबेडकर नगर के टांडा विस सीट से सपा विधायक प्रत्याशी बनाया जाएगा, इसकी कत्तई कोई जानकारी उन्हें पहले से नहीं थी। उन्होंने कहा कि जाति और धर्म के आधार पर सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने किसी को टिकट नहीं देते बल्कि भाजपा के षड््यंत्र और उसकी रणनीति को देखते हुए सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अपने स्तर से उम्मीदवारों का चयन करते हैं।
बुधवार को किछौछा नगर पंचायत के वार्ड निजामुद्दीन नगर में मुस्लिम समाज के लोगों के साथ इलाकाई सपा नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक को वे संबोधित कर रहे थे। श्री वर्मा ने अपने संबोधन में कई बार सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ का नाम लेते हुए यहां के मुस्लिम समाज के लोगों से उन्हें रिकॉर्ड मतों से जिता कर विधानसभा भेजने के लिए अपील की। श्री वर्मा ने पत्रकारों के सवाल पर कहा कि किछौछा नगर पंचायत क्षेत्र में लोगों को बिजली की समस्या से छुटकारा दिलाने के लिए वे पहल करेंगे।
इस मौके पर पूर्व कैबिनेट मंत्री व सपा प्रत्याशी राम मूर्ति का विशाल माला पहनाकर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ सपा नेता अतहर खां, किछौछा चेयरमैन प्रत्याशी रहे सै. फैजान अहमद चांद, जिला उपाध्यक्ष आसुर्रहमान व जिला उपाध्यक्ष फिरोज अहमद सिद्दीकी, वरिष्ठ नेता चंद्रभान यादव, रईस खां, टांडा विस अध्यक्ष संदीप यादव, साबिर अली, लल्लू खादिम, पूर्व चेयरमैन उस्मान अंसारी, चुन्नू मियां, सभासद दस्तगीर अहमद, मौलाना जिलानी, मेराज अहमद, युवा सपा नेता नरेंद्र यादव, मक्की सुब्हानी समेत अन्य लोग मौजूद रहे।