नई दिल्ली। National Doctor’s Day 2020 हम भारतीय चिकित्सक, डॉ. बी.सी. रॉय के जन्म एवं निर्वाण दिवस (1 जुलाई) को चिकित्सक दिवस के रूप में मनाते हैं। भारत रत्न डॉ. बिधानचंद्र रॉय का जन्म 1 जुलाई, 1882 को तत्कालीन बंगाल प्रेसीडेंसी के अंतर्गत बांकीपुर (अब पटना) में हुआ था एवं उनकी मृत्यु 1 जुलाई 1962 को हुई। वे एक प्रख्यात चिकित्सक, स्वतंत्रता सेनानी, सफल राजनीतिज्ञ तथा समाजसेवी के रूप में याद किए जाते हैं। उन्होंने कोलकाता मेडिकल कॉलेज से मेडिकल ग्रेजुएट व इंग्लैंड से एम.डी., एम.आर.सी.पी., एफ.आर.सी.एस. उत्तीर्ण की, उसके बाद 1911 में भारत वापस आए।
इसके पश्चात चिकित्सा शिक्षक के रूप में कोलकाता मेडिकल कॉलेज, एन.आर. एस. मेडिकल कॉलेज व आर.जी. कर मेडिकल कॉलेज में कार्य किया। वे मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (एम.सी.आई.) के अध्यक्ष भी रहे तथा राजनीतिज्ञ के रूप में कोलकाता के मेयर, विधायक व पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री (1948 से 1962) भी रहे। वे मुख्यमंत्री रहते हुए भी प्रतिदिन नि:शुल्क रोगी देखते थे। उन्हें 4 फरवरी 1961 को भारत रत्न की उपाधि प्रदान की गई।