अंबेडकरनगर। 03 जुलाई, 2021
जिले के प्रथम आईपीएल क्रिकेट खिलाड़ी प्रथम सिंह का बसखारी ब्लाक के मोतिगरपुर-बुढ़नापुर में सपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा की अगुआई में बुके देकर व माल्यार्पण करके गर्मजोशी से इस्तकबाल किया गया। स्वागत से आईपीएल खिलाड़ी श्री सिंह काफी खुश व आत्मविश्वास से लबरेज दिख रहे थे।
मूलतः जनपद के जलालपुर तहसील क्षेत्र के अशरफपुर मजगवां निवासी प्रथम सिंह पुत्र सुधीर सिंह रणजी ट्राफी के प्रथम श्रेणी के क्रिकेट खिलाड़ी हैं। आईपीएल में प्रथम सिंह गुजरात लायंस टीम का हिस्सा रह चुके हैं। वर्तमान में रणजी ट्राफी में रेलवे की टीम का वे प्रतिनिधित्व कर रहे हैं। पिछले सीजन के रणजी ट्राफी में प्रथम सिंह रेलवे के तरफ से खेलते हुए कर्नाटक के खिलाफ शतक लगाकर अपनी टीम को जीत दिला चुके हैं। हिन्दुस्तान के साथ बातचीत के दौरान इस आईपीएल व फस्र्ट क्लास क्रिकेटर ने कहा कि अंबेडकरनगर में एक क्रिकेट स्टेडियम का जल्द निर्माण होना चाहिए ताकि जिले के प्रतिभाशाली क्रिकेटरों को गैर जनपद, दूसरे प्रांत या शहरों में प्रशिक्षण की निर्भरता खत्म हो जाएगी। प्रथम सिंह को उम्मीद है कि जल्द ही वे इंडिया नेशनल टीम के लिए खेलेंगे व अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर धमाल मचाएंगे। पूर्व एमएलसी विशाल की अगुआई में पूर्व ब्लाक प्रमुख विजय वर्मा, फूलचंद वर्मा, अर्पित वर्मा अमन, अविरल वर्मा माथुर, प्रहलाद गौतम, डा. आत्माराम वर्मा, चांद खान, अच्छत चैरसिया, शिवकुमार गौतम समेत अन्य लोगों ने आईपीएल खिलाड़ी प्रथम सिंह का गर्मजोशी से स्वागत किया।