अंबेडकरनगर। 02 जून, 2025
सिविल जज सीनियर डिवीजन अंबेडकरनगर की अदालत से एक मामले में स्थगन आदेश पारित होने के बावजूद बसखारी थाना क्षेत्र के ग्राम मुजाहिदपुर में एक पक्ष के लोगों के तरफ से अवैधानिक तरीके से निर्माण कार्य को लगातार जारी रखा गया है। दूसरे पक्ष के पीड़ित व्यक्ति ने जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक समेत अन्य अहलकारों के समक्ष शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है। डीएम व एसपी ने तहसीलदार टांडा, एसओ बसखारी को जांच करके आवश्यक कार्रवाई के लिए भी निर्देश दिया है।
खास बात यह है कि न्यायालय सिविल जज सीनियर डिवीजन में गाटा सं-640 व गाटा सं-639 का फूलपत्ती मौर्या बनाम रामप्रताप आदि मूलवाद संख्या 55/2019 विचाराधीन है तथा न्यायालय द्वारा स्थगन आदेश भी पारित किया गया है। पूर्व में रामप्रताप पक्ष के लोगों के तरफ से विपक्षीगण के खिलाफ ऑनलाइन शिकायत की गई थी। जिसके क्रम में इस प्रकरण में इसी दो अप्रैल को बसखारी थाने के उपनिरीक्षक प्रेम बहादुर यादव ने लिखित रिपोर्ट लगाया कि जब तक न्यायालय के आदेश/निर्देश नहीं आ जाते हैं तब तक कोई निर्माण कार्य नहीं होगा। लेकिन 31 मई की सुबह से लगातार फूलपत्ती मौर्या के लड़के जयचंद आदि के तरफ उक्त भूखंडों पर अवैधानिक तरीके से निर्माण कार्य कराया जा रहा है। फूलपत्ती मौर्या के तरफ से संबंधित कोर्ट में वाद भी दाखिल किया गया है और स्थगन आदेश भी प्राप्त किया गया है। प्रतिवादी राम प्रताप के पौत्र पवन कुमार ने डीएम, एसपी समेत अन्य उच्चाधिकारियों को भेजे गए शिकायती प्रार्थना पत्र में आरोप लगाया कि विपक्षीगण के तरफ से 31 मई से लगातार अवैध निर्माण कराया जा रहा है और विपक्षीगण को रोका न गया तो कोर्ट में लंबित मुकदमे का उद्देश्य ही समाप्त हो जाएगा। उधर, बसखारी थाने के उपनिरीक्षक प्रेम बहादुर यादव से पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि जो निर्माण हो रहा था उसे रविवार को रोकवा दिया गया है। दोनों पक्षों को थाने पर बुलाया गया है।
