अंबेडकरनगर। 02 दिसंबर, 2022
किछौछा दरगाह से फैजाबाद ( अयोध्या ) के पूराकलंदर थाना क्षेत्र की जायरीन लड़की संदिग्ध परिस्थितियों में गायब हो गई है। लापता लड़की का मानसिक संतुलन खराब होना बताया गया है। पीड़ित परिजनों ने बसखारी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए तहरीर दी है।
फैजाबाद ( अयोध्या ) के पूराकलंदर थाना क्षेत्र के ग्राम अरवांवां निवासी महिला सारतुल निशा पत्नी मो. अमीन अपनी लड़की नूर सबा ( 27 वर्ष ) को लेकर स्वास्थ्य लाभ करने के उद्देश्य मनौती के तौर पर पिछले कुछ दिनों से किछौछा दरगाह में रह रही थी। लेकिन इसी 27 नवंबर केो भोर में नूर सबा दरगाह से लापता हो गई। परिजनों ने काफी तलाश किया लेकिन नूर सबा का कोई सुराग लग नहीं पाया। लापता नूर सबा के पैरों में जंजीर लगी हुई है।
