अंबेडकरनगर। 05 सितंबर, 2023
हापुड़ में हुए अधिवक्ताओं के ऊपर बर्बर लाठी चार्ज के विरोध में बार एसोसिएशन जलालपुर ने कलम बंद हड़ताल जारी रखते हुए धरना प्रदर्शन किया। वकीलों का कहना है कि जब तक दोषियों के ऊपर कठोर कार्रवाई नहीं की जाती तब तक धरना प्रदर्शन एवं कलम बंद हड़ताल के साथ जलालपुर के अधिवक्ताओं ने बार काउंसिल के आह्वान पर अध्यक्ष वीरेंद्र बहादुर सिंह के नेतृत्मे की जलालपुर पुलिस की नूरा कुश्ती के बीच पुतला दहन किया।
इस अवसर पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष वीरेंद्र बहादुर सिंह, मंत्री श्याम सुंदर यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अरविंद सिंह सहित अधिवक्ता सुनील सिंह, योगेश शुक्ला राजपति सिंह, रामचंद्र दुबे, सत्य प्रकाश मिश्रा, ऋतध्वज यादव सहित तहसील के समस्त अधिवक्ता धरना प्रदर्शन करते पुतला दहन में शामिल रहे। बार एसोसिएशन जलालपुर के अध्यक्ष वीरेंद्र बहादुर सिंह ने पूर्व में ही बताया था कि 5 सितंबर को उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के निर्देश के क्रम में प्रदेश के डीजीपी व मुख्य सचिव का पुतला दहन किया जाएगा।