अंबेडकरनगर। 23 फरवरी, 2021
जिले की टांडा नगर पालिका परिषद की चेयरमैन व समाजवादी पार्टी की कद्दावर नेता नसीम रेहाना अंसारी अब इस दुनिया में नहीं रहीं। मंगलवार सुबह नौ बजे प्रदेश की राजधानी लखनऊ के सहारा अस्पताल में उन्होंने दम तोड़ दिया। पिछले कुछ माह से वो बीमार चल रही थीं। उनकी मौत की पुष्टि उनके पति डा. दस्तगीर ने की है। टांडा के सकरावल पश्चिम स्थित स्थानीय कब्रिस्तान में मंगलवार रात 9 बजे के करीब उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा।
चेयरमैन नसीम रेहाना के निधन पर एसपी जिलाध्यक्ष रामशकल यादव, पूर्व मंत्री गोपीनाथ वर्मा, किछौछा नगर पंचायत चेयरमैन शबाना खातून, पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा, गौस अशरफ, टांडा अधिवक्ता संघ के पूर्व अध्यक्ष व पत्रकार जावेद सिद्दीकी समाजसेवी धर्मवीर सिंह बग्गा, हाजी इफ्तेखार अंसारी, सै. फैजान अहमद चांद, पूर्व विधायक टांडा के पुत्र मुसाब अजीम, सपा जिला महासचिव मुजीब अहमद सोनू, सपा जिला उपाध्यक्ष फिरोज अहमद सिद्दीकी, सै. कसीम अशरफ, एडवोकेट रामसागर यादव, मौलाना कासिम, मीडिया कर्मी क्रमशः नूर आलम ,मिनतुल्लाह, आजम अंसारी, नौशाद खां, राहुल शर्मा, बसपा नेता तारिक जमाल सिद्दीकी, पीरजादगान इंतेजामिया कमेटी के उपाध्यक्ष आले मुस्तफा छोटे बाबू, मोहम्मद अशरफ बड़े बाबू, सपा नेता अहमद हुसैन खां जंगबहादुर, सभासद गुलाम दस्तगीर, जहीन अब्बास, फरहान खां, सपा नेता फैजान खां, प्रधान पति मो. आसिफ, समेत अन्य लोगों ने गहरा दुःख का इजहार किया है।