अंबेडकरनगर। 29 मार्च, 2024
किछौछा दरगाह में भिदूण ( पूराबजगौती ) रोड पर शुक्रवार सुबह एक बड़े ट्रक वाहन ने 11 हजार लाइन की विद्युत खंभे को टक्कर मार ध्वस्त कर दिया। जिसके फलस्वरूप करीब 7 खंभों के तार नीचे लटक गए। सब स्टेशन बसखारी-मकोइया के जेई की कड़ी मशक्कत के बाद लगभग सात घंटे बाद पुनः बिजली की आपूर्ति शुरू हुई।
भिदूण ( पूराबजगौती ) रोड पर सुबह 9 बजे एक ट्रक ने बिजली खंभे को टक्कर मार कर गिरा दिया। इसके चपेट में सात अन्य बिजली के खंभे आ गए। सभी खंभों के तार जमीन पर पड़े रहे। इलाकाई लोग किछौछा-खसरोपुर के संबंधित जेई को फोन मिलाते रहे। लेकिन जेई का फोन नहीं उठा और न हीं वे मौके पर गए। आखिरकार सब स्टेशन बसखारी-मकोइया के मुख्य अवर अभियंता मुन्ना यादव मौके पर पहुंचे और बिजली कर्मचारियों की टीम को लगाया। जेई श्री यादव के प्रयास से ही शाम चार बजे स्थिति सामान्य हो पायी और करीब 7 घंटे बाद पुनः बिजली की आपूर्ति शुरू हो सकी।