अंबेडकरनगर। 22 जनवरी, 2022
टांडा विधानसभा क्षेत्र के शुक्लबाजार में शनिवार को सूबे और केंद्र की भाजपा सरकार की उपलब्धियों का बखान करने के लिए एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। अच्छेलाल गुप्ता की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम का संचालन दिनेश ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा जिला प्रतिनिधि व टांडा विस क्षेत्र के संयोजक रुद्र प्रसाद उपाध्याय ने सहभागिता की।
भाजपा की गोष्ठी में सभी नेताओं/वक्ताओं ने मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना, उप्र शादी अनुदान योजना, प्रवासी श्रमिक उद्यमिता विकास योजना, बीसी सखी योजना, यूपी मिशन शक्ति अभियान समेत प्रदेश और केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की। कार्यक्रम में संतोष दुबे, विमल कुमार शुक्ला, आनंद मद्धेशिया, नीरज जायसवाल, सोन्हूराम, समीर सिंह, राहुल पांडेय, पवन जायसवाल, प्रमोद अग्रहरि, दिनेश गुप्ता, प्रमोद अग्रहरि, अंकित मोदनवाल, विकास अग्रहरि, सुरेश मोदनवाल, प्रहलाद दुबे समेत अन्य भाजपा नेता शामिल रहे।