अंबेडकरनगर। 09 मई, 2021
कोरोना महामारी के बीच रक्तदान करने वालों की अनिच्छा व लोगों में व्याप्त भय के कारण जनपद के सारे रक्तकोष/ब्लड बैंक खाली हो चुके हैं, जिससे जरूरतमंद मरीजों के सामने जान बचाने का संकट आ पड़ा है। ऐसे में जनपद के यूथ आइकॉन प्रवीण गुप्ता के नेतृत्व में राजकीय मेडिकल कॉलेज, सद्दरपुर टाण्डा में एक रक्तदान शिविर का आयोजन युवान फाउंडेशन के तत्वावधान में किया गया जिसमें चार युवाओं ने रक्तदान कर कोरोनाकाल में समाजसेवा का एक मिसाल प्रस्तुत किया है।
इस मौके पर शिविर संयोजक विवेकानंद यूथ अवार्ड विजेता प्रवीण गुप्ता ने कहा कि रक्तदान के लिए यदि लोग जागरूक हो जाएं तो रक्त की कमी से किसी भी मरीज की मृत्यु को रोका जा सकता है। इस अवसर पर महिला रक्तदानी के रूप में रोली यादव ने स्वयं पहली बार रक्तदान करते हुए महिलाओं से आह्वान किया और कहा कि आइए हम सब मिलकर जीवनदायिनी रक्त का दान करें और किसी अनजान जीवन को बचाकर वसुधैव कुटुम्बकम के नारे को चरितार्थ करें। इस मौके पर स्वयं 18वीं बार रक्तदान करते हुए यूथ आइकॉन एवं विवेकानंद यूथ अवार्ड विजेता प्रवीण गुप्ता ने आह्वान किया कि हम सभी स्वस्थ लोगों को नियमित रूप से रक्तदान में सहभाग करना चाहिए, इससे शरीर में नई ऊर्जा का प्रवाह भी होता है।
शिविर में कुल 08 लोगों ने रक्तदान के लिए पंजीकरण कराया जिसमें से फिट पाए गए 04 लोगों ने रक्तदान किया।
1-रोली यादव (पहली बार)
2-अजय सिंह यादव (दूसरी बार)
3-शिवम यादव (पहली बार)
4-प्रवीण गुप्ता (18वीं बार) ने रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर में मुख्य रूप से शशिलता यादव, संजय यादव, नवीन दीक्षित, सन्तोष मिश्र, राजकुमार, आदर्श राजभर, दीपक नाग, रमेश, निशा सिंह व अन्य उपस्थित रहे।