अंबेडकरनगर। 25 अगस्त, 2022
राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष आफाक सैफी ने गुरुवार को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त किछौछा दरगाह में पहुंच कर सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ की जियारत कर अपने विभिन्न उद्देश्यों-आकांक्षाओं के लिए दुआएं मांगी। इस मौके पर उन्होंने मजार मुबारक पर मखमली चादर चढ़ाई, खुशबू के तौर पर इत्र व अकीदत के फूल गुलाब भी पेश किया।
राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष आफाक सैफी का आगमन किछौछा दरगाह में जारी 636 वें सालाना उर्स के दौरान हुआ है। जियारत करने के बाद यहां के परंपरा के अनुसार उनके सिर पर दरगाह की चादर की पगड़ी बांध कर गर्मजोशी से इस्तकबाल किया गया। दर्शन करने के बाद श्री सैफी खानकाह हुसैनिया अशरफिया में गए और सज्जादानशीन व ऑल इंडिया सुन्नी जमीयतुल ओलमा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सै. मोइनुद्दीन अशरफ उर्फ मोइन मियां से मुलाकात की। मोइन मियां ने उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया। सज्जादानशीन मोइन मियां की मौजूदगी में लल्लू खादिम, लड्डू खादिम समेत अन्य लोगों ने किछौछा दरगाह पर लगने वाले मेले को शीघ्र ही राजकीय मेला का दर्जा दिलाने की मांग की। इस पर राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष ने भरोसा दिलाया कि इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ से मिल कर वार्ता करेंगे। राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष के यहां आगमन के दौरान वक्फ बोर्ड के सीईओ शफीक अशरफी, जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी छोटेलाल, सै. परवेज अशरफ, सै. मोहम्मद अशरफ बड़े बाबू, पूर्व अल्पसंख्यक अधिकारी कलीमुल्लाह, मदारिसे अरबिया टीचर्स एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष मौलाना सै. वली अशरफ उर्फ अच्छू मियां, सै. खलीक अशरफ, रईस अशरफ उर्फ रस्सू मियां, माहे आलम खादिम, अरशद खादिम, सरफराज खादिम, गुफरान खादिम, फिरोज खादिम, मुख्तार खादिम, समेत अन्य लोग मौजूद रहे। उधर, हेरा पब्लिक स्कूल ( एसएम शब्बू ) में भी राज्य अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष आफाक सैफी पहुंचे, यहां पर भी लोगों ने उनका खैरमकदम किया।