अंबेडरनगर। 24 अगस्त, 2022 नौशाद खां/अभिषेक शर्मा राहुल/ अकरम वसीम सोनू
अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त किछौछा दरगाह में सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ के 636 वें उर्स के प्रथम दिन अर्थात् ( बुधवार ) को सज्जादानशीन व ऑल इंडिया सुन्नी जमीयतुल ओलमा के राष्ट्रीय अध्यक्ष सै. मोइनुद्दीन अशरफ अशरफीउल जिलानी उर्फ मोइन मियां खिरकापोशी की रस्म को अंजाम दिया। उन्होंने उर्स में आए हुए जायरीनों, देश की खुशहाली व विश्व शांति के लिए खास दुआएं मांगी। इसके अलावा उन्होंने रस्मे गागर भी अदा किया।
सज्जादानशीन सै. मोइनुद्दीन अशरफ का जुलूस दरगाह स्थित खानकाह हुसैनिया अशरफिया से शाम करीब साढ़े पांच बजे आस्ताने के लिए रवाना हुआ। इस दौरान अहले खानदान, ओलमा, मशायख, खुद्दाम, मुजाविरीन, फोकरा व अकीदतमंद उनका गर्मजोशी से इस्तकबाल किया। खानकाह में शाम 06.20 बजे कुल, फातिहा का कार्यक्रम हुआ। यहां पर भी सज्जादानशीन ने देश के बीमार लोगों की सेहत के लिए खास दुआएं मांगी। देर शाम को दरगाह के आस्ताने पर आयोजित होने वाली विशेष फकीरी कव्वाली महफिले समा में भी सज्जादानशीन सै. मोइनुद्दीन अशरफ ने शिरकत किया। इसके पूर्व प्रातः करीब 10 बजे आस्ताने पर नामूसे रिसालत समेत अन्य कार्यक्रमों में उन्होंने सहभागिता की। उर्स के पहले दिन रसूमात समेत विविध कार्यक्रमों में मुख्य रूप से नूरी मियां, सै. अली अशरफ, हसन अशरफ, हुसैन अशरफ, सुल्तान अशरफ, इमरान अशरफ, पीरजादगान इंतेजामिया कमेटी के उपाध्यक्ष आले मुस्तफा छोटे बाबू, मोहम्मद अशरफ बड़े बाबू, सपा जिला उपाध्यक्ष फिरोज अहमद सिद्दीकी, मौलाना वली अशरफ, रस्सू मियां, पप्पू मियां, मौलाना शमसाद, इसरार मियां, समेत अन्य लोग मौजूद रहे।