अंबेडकरनगर। 30 जुलाई, 2024
अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त किछौछा दरगाह में मंगलवार शाम को सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ का 638 वां वार्षिक उर्स का औपचारिक तौर पर शुभारंभ हो गया। मुख्य अतिथि सीओ सिटी देवेंद्र कुमार ने फीता काटकर उर्स मेला का शुभारंभ किया।
इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक देवेंद्र कुमार ने कहा कि 638 वें उर्स के दौरान बिजली, पानी, प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाइ से लेकर सभी बुनियादी सुविधाएं मुहैया करायी जाएंगी। जायरीनों की हितों की रक्षा की जाएगी। सीओ सिटी करीब 30 मिनट तक इंतेजामिया कमेटी में रूके और लोगों से आवश्यक जानकारी हासिल की। उधर, एसडीएम टांडा मोहनलाल गुप्ता और एडीएम सदानंद गुप्ता बुधवार को दरगाह के विभिन्न क्षेत्रों में भ्रमण कर सुरक्षा से लेकर अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लेते रहे। उर्स के उद्घाटन में बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह, इंतेजामिया कमेटी अध्यक्ष सै.अजीज अशरफ, कांग्रेस नेता मेराजुद्दीन किछौछवी, अकील अशरफ, जहांगीर अशरफ उर्फ गुड्डू मियां, फहद अशरफ, रेहान अशरफ, हुसैनी अशरफ, मलंग शाह के जानशीन मो. आलम शाह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।