अंबेडकरनगर। 27 जुलाई, 2024
तीन बार किछौछा नगर पंचायत की चेयरमैन रहीं शबाना खातून के पति गौस अशरफ ने निकाय किछौछा व बसखारी थाने के अलावा टांडा तहसील सभागार में हजरत मखदूम अशरफ जहांगीर के वार्षिक उर्स मेला से संबंधित प्रशासन की तरफ से की गई बैठक के स्थान को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की है।
बसपा के टिकट से टांडा विधायक प्रत्याशी रहे गौस अशरफ का कहना है कि प्रश्न यह है की दरगाह उर्स मेला से संबंधित मीटिंग मेला क्षेत्र मे या नगर पंचायत में होनी चाहिए ताकि मेले से जुड़े लोग अपनी-अपनी समस्याआें को प्रशासन के समक्ष रख सकें और मेला क्षेत्र का भ्रमण प्रशासन के लोग करके समुचित व्यवस्था को ओर बेहतर कर पाते। लेकिन ऐसा नहीं हुआ। जो एक चिंता का विषय है। यदि यह बैठक नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा में या बसखारी थाने में हुई होती तो दुकानदार के साथ-साथ सभी खानकाह के लोग और सभी गेस्ट हाउस के मालिकान तथा आम जनमानस को अपनी बात रखने अवसर मिलता। इससे देश भर से आने वाले जायरीनों में भी अच्छा संदेश जाता।