अंबेडकरनगर। 02 अक्तूबर, 2021
उर्दू एकेडमी के नए चेयरमैन चौधरी कैफुलवरा ने शनिवार को टांडा कोऑपरेटिव के सभागार में हुए बुनकरों के सम्मेलन में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के विशेष दूत रूप के रूप में सहभागिता की। उन्होंने बल देकर कहा कि सूबे के मुखिया यहां के बुनकरों की समस्या व उसके समाधान के लिए काफी गंभीर हैं।
नए चेयरमैन चौधरी कैफुलवरा ने यहां तक भरोसा दिलाया कि जल्द ही उनकी मुलाकात मुख्यमंत्री से होगी और बुनकरों की समस्याओं का हल वे सीएम से करा देंगे। बुनकर प्रतिनिधियों ने उर्दू अकैडमी के चेयरमैन को अवगत कराया कि अभी हाल ही में बुनकरों के खिलाफ बिजली विभाग ने मुकदमा भी दर्ज करा रखा है, उसे खत्म किया जाए। यह मुद्दा भी उठा कि टांडा व मुबारकपुर कस्बे में नगर पालिका परिषद 10 वर्षों का बकाया कर की वसूली कर रही है जबकि बुनकरों को कोई भी सहूलियतें नगर पालिका परिषद द्वारा नहीं दी जा रही है। बुनकरों के फैक्ट्रियों से कमर्शियल टैक्स वसूला जा रहा है, जो एक चिंता का विषय है। बुनकरों के सम्मेलन में पूर्व चेयरमैन अजरा सुल्ताना, हाजी इफ्तेखार कासिम अंसारी ने भी बुनकरों की समस्याओं से उर्दू एकेडमी के चेयरमैन को रूबरू कराया।
खास बात यह है कि उर्दू एकेडमी के नए चेयरमैन चौधरी कैफुलवरा मूलतः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के गृह जनपद गोरखपुर के रहने वाले हैं और बुनकर नगरी टांडा में उनका ससुराल है। उनकी एक बहन की शादी टांडा में ही हुई है।
श्री कैफुलवरा यूपी सीएम के काफी करीबी हैं। वे प्रायः लखनऊ और टांडा आते-जाते रहते हैं। हाल के दिनों में वे टांडा में काफी सक्रिय भी हैं। ऐसा माना जा रहा है कि मिशन 2022 के क्रम में टांडा विस क्षेत्र से भाजपा के विधायक प्रत्याशी के रूप में चौधरी कैफुलवरा नया चेहरा हो सकते हैं। क्योंकि बुनकर नगरी से भाजपा एक मुस्लिम प्रत्याशी की तलाश में भी जुटी हुई थी। बताते चलें कि नगर पालिका परिषद टांडा की चेयरमैन नसीम रेहाना के देहांत के बाद पालिका का उप चुनाव भी प्रस्तावित है। चौधरी कैफुलवरा की निगाह भाजपा की नए चेयरमैन प्रत्याशी की तलाश में भी है। चौधरी कैफुलवरा बुकनर बहुल क्षेत्र में सीएम योगी आदित्यनाथ के हाथों को मजूबत करना चाहते हैं।