अंबेउकरनगर। 14 दिसंबर, 2021
जिले के हंसवर स्टेट के मैदान में चल रहे हंसवर प्रीमियर लीग नाइट क्रिकेट क्लब टूर्नामेंट सीजन 11 का समारोहपूर्वक समापन हुआ। समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सयुस के पूर्व प्रदेश सचिव शाद सिद्दीकी तथा अन्य अतिथियों ने सहभागिता की। प्रतियोगिता के फाइनल मैच में कटोखर की टीम ने जहांगीरगंज की टीम को 21 रन से हरा कर खिताब पर कब्जा जमा लिया।
मुख्य अतिथि सयुस के पूर्व प्रदेश सचिव शाद सिद्दीकी ने टूर्नामेंट के आयोजन समिति की पीठ थपथपाते हुए सराहना की। सपा नेता शहाबुद्दीन उर्फ भुट्टू, शफी नेशनल इंटर कॉलेज हंसवर के शिक्षक मोहम्मद असलम खान समेत अन्य अतिथियों ने भी समापन समारोह को संबोधित किया। प्रतियोगिता का फाइनल मैच कटोखर और जहांगीरगंज की टीम के बीच हुआ। कटोखर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 65 रन का लक्ष्य दिया। जहांगीरगंज की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 45 रन ही बना सकी। कटोखर की टीम ने 21 रन से जीत हासिल कर प्रतियोगिता की चैंपियन टीम बन गई। मुख्य अतिथि समेत अन्य अतिथियों ने विजेता व उपविजेता टीम को बड़ा व छोटा कप प्रदान किया। मैन आफ द मैच व मैन आफ द सीरिज मोहम्मद जावेद को कई पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर मो. इम्तियाज उर्फ बाला, मो. फैजान, मो. अनीस खान, इरफान सिद्दीकी, तौसीफ सिद्दीकी, रेहान सिद्दीकी, अब्दुर्रहमान सिद्दीकी, मो. मौदूद अंसारी, ज़ैद सिद्दीकी, शादाब अंसारी, अब्दुल्लाह अंसारी, अरमान सिद्दीकी, साकिब कल्लू, सुल्तान सिद्दीकी, सै. निज़ाम समेत अन्य लोग मौजूद रहे।