अंबेडकरनगर। 06 अगस्त, 2022
जलालपुर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में युवती के बंधक बनाकर दुराचार किए जाने के मामले में आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
बीते दिनों कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने शादी का झांसा देकर युवती को गुलशन के घर पर बंधक बनाकर दुराचार किया। और जब परिजनों ने जलालपुर कोतवाली में गायब होने की तहरीर दी तो आरोपी युवक दिलीप कुमार पुत्र राजेंद्र तिवारी के खिलाफ दुराचार सहित पॉक्सो एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया। वही आरोपी युवक के पिता पिता राजेंद्र तिवारी और भाई श्यामू तिवारी युवती के घर पहुंच कर जान से मार देने की धमकी भी दिए। जिसके बाद पीड़िता ने युवक दिलीप व पिता, भाई के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कराने की गुहार जलालपुर कोतवाली पुलिस से लगाया। जिसके बाद पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर युवक दिलीप कुमार तिवारी पुत्र राजेंद्र तिवारी राजेंद्र तिवारी भाई श्यामू तिवारी निवासी कैथा के खिलाफ 504 506 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया था। मित्र गुलशन के खिलाफ भी पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था। शुक्रवार की रात जलालपुर कोतवाली पुलिस ने आरोपी दिलीप कुमार को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की और उसे जेल भेज दिया।