अंबेडकनगर। 05 अगस्त, 2022
उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ द्वारा प्रेषित प्लान ऑफ एक्शन 2022-23 के अनुपालन में पद्म नारायण मिश्र, जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर के आदेशानुसार एवं सुश्री प्रियंका सिंह, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर के निर्देशानुसार शुक्रवार कोेे महिला कारागार, अम्बेडकरनगर में विश्व स्तनपान सप्ताह के अवसर पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन कोविड-19 महामारी को दृष्टिगत रखते हुए जारी दिशा-निर्देशों के अन्तर्गत किया गया। इस शिविर में अशोक कुमार, सिविल जज जू0डि0-त्वरित जनपद न्यायालय, अम्बेडकरनगर, जिला करागार अम्बेडकरनगर से श्री राजेश कुमार, उपकारापाल, द्वारा प्रतिभाग किया गया।
शिविर को सम्बोधित करते हुये अशोक कुमार, सिविल जज जू0डि0-त्वरित जनपद न्यायालय, अम्बेडकरनगर ने बताया कि विश्व स्तनपान सप्ताह प्रत्येक वर्ष अगस्त माह के प्रथम सप्ताह दिनांक 01 अगस्त से दिनांक 07 अगस्त तक मनाया जाता है इसका उद्देश्य महिलाओं को स्तनपान एवं कार्यों को दृढ़तापूर्वक एकसाथ करने का समर्थन देता है साथ की इसका उद्देश्य है कामकाजी महिलाओं को उनके स्तनपान सम्बन्धी अधिकार के प्रति जागरूकता प्रदान करना साथ ही कार्यालयों में भी इस प्रकार का माहौल बनाना कि स्तनपान कराने वाली महिलाओं को किसी भी प्रकार की असुविधाएं न हो। डब्ल्यूएचओ की सिफारिश के अनुसार नवजात शिशु के लिये पीला गाढ़ा चिपचिपा युक्त मां के स्तन का दूध कोलेस्ट्रम सम्पूर्ण आहार होता है जिसे बच्चे के जन्म के तुरन्त बाद 1 घंटे के भीतर ही शुरू कर देना चाहिये सामान्यतः बच्चे को 06 महीने की अवस्था तक स्तनपान कराने की अनुशंसा की जाती है शिशु को 6 महीने की अवस्था और 02 वर्ष अथवा उससे अधिक समय तक स्तनपान कराने के साथ-साथ पौष्टिक पूरक आहार भी देना चाहिये स्तन में दूध पैदा होना नैसर्गिक प्रक्रिया है। स्तनपान से होने वाले फायदेः- स्तनपान कराने से मां एवं शिशु दोनों को फायदा होता है जैसे शिशु के लिये सर्वोत्त्म आहार होता है मां का दूध, मां के दूध में पाया जाने वाला कोलेस्ट्रम शिशु को प्रतिरोधक क्षमता प्रदान करता है, शिशु को रोगों से बचाता है, शिशु की वृद्धि अच्छे से होती है। मां के दूध मंे लेक्टोर्फोमिन नामक तत्व होता है, जो बच्चे की आंत में लौह तत्व को बांध लेता है लौह तत्व के अभाव में शिशु की आंत में रोगाणु नहीं पनप पाते। वैसे तो स्तनपान एक स्वाभाविक प्रक्रिया है परन्तु पहली बार मां बनने वाली माताओं को शुरू में स्तनपान कराने हेतु सहायता की आवश्यकता होती है। स्तनपान के बारे मंें सही ज्ञान के अभाव में बच्चों में कुपोषण रोग एवं संक्रमण से दस्त होने की संभावना हो सकती है।
इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं उप्र राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देशों के क्रम में पद्म नारायण मिश्र, माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर के निर्देशानुसार दिनांक 13. अ्रगस्त शनिवार को जनपद न्यायालय, अम्बेडकरनगर में कोविड-19 महामारी के अन्तर्गत शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के अनुपालन में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु आज दिनांक शुक्रवार को रत्नेश मणि त्रिपाठी, विशेष न्यायाधीश, एस0सी0/एस0टी0 एक्ट/नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत की अध्यक्षता में एवं सुश्री प्रियंका सिंह, सिविल जज (सी0डि0)/प्रभारी सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अम्बेडकरनगर की उपस्थिति में आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक प्री-लिटिगेशन वाद नियत कर निस्तारित करवाने समस्त उपजिलाधिकारी एवं समस्त तहसीलदार/सचिव, तहसील, विधिक सेवा समिति, अकबरपुर, टाण्डा, आलापुर, जलालपुर, भीटी के साथ बैठक का आयोजन किया।
इस बैठक में माननीय नोडल अधिकारी, राष्ट्रीय लोक अदालत, अम्बेडकरनगर द्वारा उपस्थित अधिकारीगण को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत में अधिक से अधिक संख्या में प्री-लिटिगेशन (राजस्व) वाद नियत कर निस्तारित करवाने एवं अपना सक्रिय सहयोग प्रदान करने हेतु निर्देशित किया गया जिससे आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाया जा सके। सभी उपस्थित अधिकारियों द्वारा निर्देशानुसार कार्य करने एवं राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता हेतु अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त की गई।