अंबेडकरनगर। 28 जनवरी, 2022
बसखारी कस्बे में टांडा रोड पर एक पौधशाला पर खड़ा पिक अप वाहन पर अज्ञात चोरों ने हाथ साफ कर दिया। महेंद्रा पिक अप की चोरी से पौधशाला संचालक के समक्ष रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है। पीड़ित पौधशाला संचालक की तहरीर पर बसखारी पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध चोरी का मुकदमा दर्ज किया है।
बसखारी कस्बे में टांडा रोड पर नहर पुलिया के पास अपने पौधशाला पर हर रोज की तरह 26/27 जनवरी की रात में रमेश कुमार पुत्र स्व. कन्हैया लाल साहू ने अपना पिक अप वाहन संख्या यूपी45टी 3725 खड़ा किया था। दूसरे दिन सुबह जब उन्होंने अपना पौधशाला खोला तो देखा कि वहां से पिक अप वाहन गायब है। पौधशाला संचालक रमेश कुमार की तहरीर पर बसखारी पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ वाहन चोरी का केस दर्ज किया है। बसखारी में बिल्कुल भीड़भाड़ वाले इलाके से वाहन की चोरी की इस घटना से इन आशंकाओं को बल मिल रहा है कि रात में स्थानीय पुलिस गश्त नहीं करती। उधर, इस मामले में बसखारी थानाध्यक्ष श्रीनिवास पांडेय ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज करके जांच पड़ताल की जा रही है।