अम्बेडकरनगर। 31 अक्तूबर, 2022
देश के प्रथम गृहमंत्री लौहपुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 147वीं जयंती पर सोमवार को राष्ट्रीय एकता रैली का आयोजन जिला मुख्यालय पर किया गया। रैली का आयोजन प्रभारी जिला युवा कल्याण अधिकारी सुधा सिंह की अगुआई में विकास भवन प्रांगण से चलकर हवाई पट्टी तक पहुंचकर सम्पन्न हुआ।
इसके पहले प्रभारी युवा कल्याण अधिकारी ने उपस्थित लोगों को सत्यनिष्ठा से राष्ट्र की एकता, अखंडता, सुरक्षा को बनाये रखने के लिए शपथ दिलाई। इसके अलावा ग्रामीण स्तर पर युवक मंगल दल-ब्राहिमपुर कुशमा एवं युवान फाउंडेशन द्वारा रैली, एकता शपथ व पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर यूथ आइकॉन प्रवीण गुप्ता ने बताया कि लौहपुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल के लिए देश की अखंडता ज्यादा महत्वपूर्ण थी, वह देश को आगे बढ़ाना चाहते थे उन्होंने यह सिद्ध कर दिया कि टीम भावना से ही राष्ट्र की प्रगति हो सकती है। इस अवसर पर क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी अजय यादव, ज्योति मौर्य, विशाल श्रीवास्तव, सूर्यनाथ, पंतलाल, दिलीप, रामदास आदि उपस्थित रहे।