लखनऊ। 31 अक्टूबर, 2022
प्रमुख सचिव, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, उप्र पार्थ सारथी सेन शर्मा ने एनेक्सी भवन में राज्य रक्त संचरण परिषद तथा उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियन्त्रण सोसाइटी की कार्यकारिणी समिति की बैठक की। प्रमख सचिव ने राज्य में स्वैच्छिक रक्तदान को अधिक से अधिक बढ़ाते हुए राष्ट्रीय औसत के बराबर लाये जाने के निर्देश दिये। साथ ही स्वैच्छिक रक्तदान बढ़ाने हेतु एन.सी.सी., स्काउट, राष्ट्रीय सेवा योजना, नेहरू युवा केन्द्र तथा बड़े औद्योगिक संस्थानों से भी सहयोग लेने को कहा।
उत्तर प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण सोसाइटी की कार्यकारिणी समिति की बैठक में संयुक्त निदेशक, समन्वय तथा संयुक्त निदेशक, वित्त द्वारा सोसाइटी द्वारा कृत कार्यों तथा वर्तमान वित्तीय स्थिति के सम्बन्ध में प्रस्तुतीकरण किया गया। प्रमुख सचिव ने राज्य में प्रचार-प्रसार गतिविधियों को बढ़ाने तथा नाको द्वारा निर्धारित मानकों के अनुसार एच.आई.वी. संक्रमित लोगों की पहचान करने और उन्हें समस्त सेवाएं प्रदान कराने पर बल दिया। उन्होंने इस सम्बन्ध में सोशल मीडिया के माध्यम का भी भरपूर प्रयोग किए जाने के निर्देश दिये, जिससे कि अधिक से अधिक जनमानस को एच.आई.वी. होने के कारणों तथा एच.आई.वी. संक्रमण से बचने के तरीकों के बारे में भलीभॉति अवगत कराया जा सके।
बैठक में परियोजना निदेशक एवं अपर परियोजना निदेशक, उ0प्र0 राज्य एड्स नियन्त्रण सोसाइटी तथा प्रबन्ध निदेशक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा भी प्रतिभाग करते हुए आवश्यक सुझाव दिये गये। राज्य रक्त संचरण परिषद की बैठक में सचिव, राज्य रक्त संचरण परिषद ने परिषद द्वारा किये जाने वाले कार्यों तथा अद्यतन स्थिति के बारे में समिति के समक्ष प्रस्तुतिकरण किया।
उक्त बैठक में महानिदेशक, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, वरिष्ठ क्षेत्रीय निदेशक, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय, औषधि नियंत्रक, खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग तथा सोसाइटी के समस्त संयुक्त निदेशक आदि अधिकारी उपस्थित रहे।