अंबेडकरनगर। 30 अक्तूबर, 2022
बसखारी-अकबरपुर स्टेट हाई-वे पर सड़क के किनारे दोनो छोर पर चौड़ीकरण का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। रविवार को बसखारी अग्रवाल फीलिंग स्टेशन से शुरू हुआ चौड़ीकरण कार्य बसखारी ब्लाक, बसखारी थाना होते हुए एसबी नेशनल इंटर कालेज तक पहुंच चुका है। यह चौड़ीकरण कार्य जल्द ही बसखारी मुख्य चौक ( पश्चिमी चौराहा ) तक पहुंचने की संभावना है।
रविवार सुबह से लेकर देर शाम तक चौड़ीकरण कार्य में लगी जेसीबी समेत अन्य मशीनों से बसखारी-अकबरपुर स्टेट हाई-वे पर सड़क के बाएं तरफ पांच फिट की खुदाई संबंधित कार्यदायी संस्था के तरफ से करायी गई। खुदाई के उपरांत मिट्टी निकालने का कार्य भी बहुत तेजी से जारी रहा। बिल्कुल घनी आबादी व भीड़भाड़ वाले इलाके में सड़क चौड़ीकरण करने के क्रम में दुकानदारों में काफी हड़कंप मचा रहा। बताया जाता है कि बसखारी-अकबरपुर स्टेट हाई-वे पर सड़क के दाहिने तरफ भी पांच फिट की खुदाई करा कर उस पर पिच लेपन का कार्य कराया जाएगा। खास बात यह है कि सड़क चौड़ीकरण कार्य शुरू होने से दुकान टूटने की आशंका को लेकर स्थानीय व्यापारी सहमे हुए भी हैं।