अंबेडकरनगर। 27 दिसंबर, 2025
जिले के जलालपुर के ख्यातिप्राप्त शायर स्व. कैफ जलालपुरी की याद में संचालित कैफ़ फाउंडेशन के संस्थापक/फाउंडर प्रोफेसर अब्बास रज़ा नैय्यर ने प्रोफेसर आबिद हुसैन हैदरी को कैफ़ जलालपुरी अवार्ड 2025 से सम्मानित किया। साथ ही सिपासना उर्दू विभाग की छात्रा हलअता ने एवं अंजुमन फ़रोग़े मर्सिया ख्वानी तरफ से क़ाज़ी असद ने उनकी खिदमत में सिपास नामा पेश किया। डॉ. अज़ीज़ रज़ा,, डॉ. मिर्ज़ा शफ़ीक़ हुसैन शफ़क़, डॉ. सरदार मेहंदी, डॉ. अकबर अली बिलग्रामी, डॉ. इस्मत मलीहाबादी ने किताब के लेखक और किताब के केंद्र बिंदु दोनों प्रबुद्ध जनों को मुबारकबाद देते हुए अपने ख्यालात का इजहार किया।
कार्यक्रम का संचालन उर्दू विभाग के शोधार्थी गुलाम अब्बास रिज़वी ने बहुत खूबसूरत ढंग से किया। उर्दू विभाग के प्राध्यापक डॉ. जानिसार आलम ने आए हुए सभी मेहमानों, संभ्रांत लोगों का शुक्रिया अदा किया। इस समारोह में विश्वविद्यालय एवं नगर के महाविद्यालय के शिक्षकों के अतिरिक्त शहर के अन्य साहित्यिक व्यक्ति एवं प्रबुद्ध जन सम्मिलित हुए और विश्वविद्यालय के शोधार्थी एवं छात्र- छात्राएं भी इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मौजूद रहे।
प्रोफेसर आबिद हुसैन हैदरी को मिला कैफ़ जलालपुरी अवार्ड 2025 , शोधार्थी गुलाम अब्बास रिज़वी ने खूबसूरत अंदाज में किया संचालन
-
Previous
एक अधिवक्ता ने मेली मददगारों के साथ पहले बसखारी थाना क्षेत्र में दूसरे पक्ष के लोगों की निर्ममतापूर्वक पिटाई कर कइयों को किया गंभीर रूप से घायल, बसखारी सीएचसी से जिला अस्पताल घायलों को किया गया रेफर, पुनः जिला अस्पताल पहुंच कर अधिवक्ता और उसके साथियों ने घायलों की तीमारदारी में लगे युवक का गला दबाया, युवक का मोबाइल व सोने की चेन भी छीना, मौजूद पुलिसकर्मी के मार्गदर्शन में पीड़ित ने अकबरपुर कोतवाली में केस दर्ज करने के लिए दी तहरीर







































