अंबेडकरनगर। 26 मई, 2022
प्रदेश सरकार के अतिक्रमण विरोधी अभियान का असर किछौछा नगर पंचायत क्षेत्र में भी दिख रहा है। बसखारी बाजार, किछौछा बाजार,, अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त किछौछा दरगाह समेत कई इलाकों में अतिक्रमण विरोधी चाबुक चलने से हड़कंप मच गया है।
गुरुवार को नगर पंचायत प्रशासन ने अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त किछौछा दरगाह में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। अधिशासी अधिकारी मनोज सिंह की अगुवाई में लिपिक अभिषेक यादव, सफाई नायक परमेश्वर दत्त पांडेय, राकेश प्रजापति समेत नगर पंचायत की टीम दरगाह पहुँच कर अतिक्रमण को चिन्हित करने का काम शुरू किया। कई अवैध अतिक्रमणकारियों ने स्वेच्छा से खुद ही अतिक्रमण हटा लिया। कुछ दुकानदारों समेत स्थानीय लोगों को इस सख्त चेतावनी साथ एक दिन का मौका दिया गया कि नाली के बाहर के चबूतरे, टिन शेड, अन्य कब्जा 24 घण्टे के अंदर स्वयं हटा लें नहीं तो शुक्रवार को नगर पंचायत प्रशासन खुद ही इन कब्ज़ों को हटा देगा। खास बात यह है कि पिछले तीन-चार दिनों तक चले अतिक्रमण विरोधी अभियान का बसखारी बाजार में टांडा रोड, जलालपुर रोड, अकबरपुर रोड, आजमगढ़ रोड पर व्यापक असर पड़ा। अवैध अतिक्रमण हटने से बसखारी बाजार की सूरत ही बदल गई है। किछौछा बाजार, नई बाजार बसखारी समेत अन्य स्थानों पर निकाय किछौछा के तरफ से अतिक्रमण विरोधी अभियान अभी जारी है। अतिक्रमण विरोधी अभियान में किछौछा नगर पंचायत प्रशासन को बसखारी पुलिस हर संभव सहयोग प्रदान कर रही है।