अंबेडकरनगर। 07 दिसंबर, 2023
अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त किछौछा दरगाह के पूर्व सज्जादानशीन व ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के वॉयस प्रेसीडेंट रहे सज्जादानशीन सै. फखरुद्दीन अशरफ किछौछवी के इकलौते बेटे की बीती रात बसखारी कस्बे में शाही अंदाज में शादी हुई। शादी समारोह में देश के विभिन्न प्रांतों-शहरों से आए हुए लोगों व जिले के कई विधायकों ने भी शिरकत की।
पूर्व सज्जादानशीन सै. फखरुद्दीन अशरफ उर्फ फकर मियां काफी मिलनसार और मोहब्बती थे। इस कारण उनके देहांत के पश्चात् भी उनके बेटे सै. मोहामिद अशरफ उर्फ शारिक मियां की शादी में शामिल होने के लिए लोग खींचे चले आए। खास बात यह है कि बेटे सै. मोहामिद अशरफ अशरफ की शादी बसखारी कस्बे में बालिकाओं के लिए प्रसिद्ध शिक्षण संस्था जामिया बीबी सुल्तां खातून लिल बनात के चेयरपर्सन मौलाना अनीस अशरफ की बेटी मंतशा अनीस के साथ हुई। मंतशा अनीस किछौछा दरगाह इंतेजामिया कमेटी अजीज अशरफ की सगी बहन भी हैं। मौलाना अनीस अशरफ ने शादी में आए बारातियों व मेहमानों का शाही अंदाज में इस्तकबाल किया। इस ऐतिहासिक शादी समारोह में सज्जादानशीन व मुतवल्ली सै. मोहिउद्दीन अशरफप्रदेश के अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य डा. हैदर अब्बास, कटेहरी विधायक लालजी वर्मा, विधायक टांडा राममूर्ति वर्मा, सीओ सिटी, सीओ टांडा, पूर्व एमएलसी विशाल वर्मा, सै. फैजान अहमद चांद, पूर्व विधायक पुत्र मुसाब अजीम, वरिष्ठ सपा नेता नफीस अहमद, कसीम अशरफ, मुजीब अहमद सोनू, खलीक अशरफ, जावेद अशरफ, सुल्तान अशरफ, फिरोज अहमद सिद्दीकी, फैजान खां, फहद अशरफ समेत कई वीआईपी लोग आए हुए थे।