अंबेडकरनगर। 30 जून, 2020
कोरोना संकट के दौरान जारी लाॅकडाउन के मद्देनजर मंगलवार शाम को प्रसिद्ध सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ की अंतर्राष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त किछौछा दरगाह को जायरीनों के लिए खोलने को लेकर जरूरी बैठक हुई। निकाय किछौछा में किछौछा दरगाह से जुड़े विभिन्न पक्षों के साथ हुई प्रशासनिक बैठक की अध्यक्षता एसडीएम टांडा ने की व सीओ सिटी धर्मेंद्र सचान ने संचालन किया।
प्रशासनिक बैठक के दौरान मौलाना कासिम, लड्डू खादिम, लल्लू खादिम, शोएब अहमद, ओंकार गुप्त समेत अन्य लोगों ने किछौछा दरगाह खोलने के लिए मांग की। जबकि खलीक अशरफ, मौलाना अनीस, सै. फैजान अहमद चांद, शादाब हैदर समेत अन्य लोगों ने यह तर्क दिया कि दरगाह जरूर खोला जाए लेकिन कोरोना के खतरे के मद्देनजर जिम्मेदारी लेने के लिए लोगों से आगे आने का अनुरोध भी किया। अंततः एसडीएम अभिषेक कुमार पाठक व सीओ सिटी ने यह सुझाव दिया कि पब्लिक गैदरिंग वाले स्थानों को लेकर केद्र सरकार की नई गाइड लाइन आयी है। नई गाइड लाइन में धर्मस्थलों/पब्लिक गैदरिंग वाले स्थानों को लेकर किस प्रकार की व्यवस्था दी गई है, इसे देखने के बाद ही जिला प्रशासन के तरफ से मार्ग दर्शन मिलने पर ही दरगाह खोलने के लिए अंतिम रूप से कोई निर्णय लिया जाएगा। बैठक में एसओ बसखारी पीएन तिवारी, आले मुस्तफा छोटे बाबू, मोहम्मद अशरफ बड़े बाबू, फैजान खां, माहे आलम खादिम समेत अन्य लोग मौजूद रहे।