अंबेडकरनगर। 17 दिसंबर, 2024
बसखारी पुलिस ने क्षेत्र में शांति व्यवस्था एवं सतर्कता बनाए रखने के क्रम में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। तीनों आरोपियों का शांति भंग की धारा में चालान कर उप जिला मजिस्ट्रेट टांडा की अदालत में पेश किया गया है और अन्य विधिक कार्रवाई भी की गई है।
बसखारी थाना प्रभारी निरीक्षक संत कुमार सिंह ने बताया कि स्वयं उनकी अगुवाई में उपनिरीक्षक कमलेश यादव, दीवान गुफरान खान, कांस्टेबल ललित सरोज समेत पुलिस टीम ने किछौछा दरगाह मोड़ के पास तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में मोहम्मद खादिम पुत्र यार मोहम्मद, गुलाम मुस्तफा पुत्र मोहम्मद खादिम व शाह आलम पुत्र जियाउद्दीन सभी निवासीगण निजामुद्दीनपुर किछौछा के नाम शामिल हैं। उन्होंने बताया कि संभावित गोकशी और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर सतर्कता के क्रम में उपरोक्त तीनों आरोपियों का शांति भांग की धारा में चालान किया गया है व अन्य विधिक कार्रवाई भी की गई है।