अंबेडकरनगर। 17 नवंबर, 2025
अपर जिला जज प्रथम ( फास्ट ट्रैक ) परविंदर कुमार ने किछौछा नगर पंचायत के भाजपा की ओर से विजयी चेयरमैन ओमकार गुप्ता के अध्यक्ष पद के निर्वाचन को निरस्त कर दिया है। अदालत ने यह फैसला चेयरमैन पद के निर्वाचन में चौथे स्थान पर रहे निर्दल प्रत्याशी गुरु प्रसाद की चुनाव याचिका पर दिया है। कोर्ट के तरफ से चेयरमैन पद के चुनाव को निरस्त करने पर किछौछा नगर पंचायत क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
वर्ष 2023 में पूरे उत्तर प्रदेश में निकाय चुनाव संपन्न हुए थे। किछौछा दरगाह निवासी ओंकार गुप्ता भाजपा के टिकट पर प्रथम स्थान पाकर अध्यक्ष पद पर निर्वाचित होने में सफल हुए थे। जबकि बसखारी के मलिकपुर मकदूमनगर निवासी निर्दल उम्मीदवार गुरु प्रसाद 1490 वोट पा कर चौथे स्थान पर रहे थे। निर्दल प्रत्याशी गुरु प्रसाद ने 18 जुलाई 2023 को अपर जिला जज प्रथम ( एफटीसी ) की अदालत में चुनाव याचिका दाखिल किया था। याचिकाकर्ता गुरु प्रसाद ने दाखिल चुनाव याचिका में यह तर्क दिया था कि विजेता उम्मीदवार भाजपा प्रत्याशी ओंकार गुप्ता के ऊपर आपराधिक मुकदमे दर्ज होने के बावजूद नामांकन में तथ्यों को छिपाया गया है। अदालत में पिछले दो वर्ष चार माह से यह मामला लंबित चल रहा था।
खास बात यह है कि राज्य निर्वाचन आयोग ( निकाय ) के शपथ पत्र के प्रारूप संख्या 7 पर कालम संख्या 2 में आवेदक से यह पूछा गया कि क्या वह पूर्व में किसी अपराध में किसी न्यायालय द्वारा दोषमुक्त या उन्मोचित हुआ है या जिसकी अपील आदि लंबित हो, यदि हो तो उसका विवरण उपलब्ध कराएं। परंतु भाजपा के टिकट से निर्वाचित चेयरमैन ओंकार गुप्ता ने स्पष्ट रूप से उक्त कालम के आगे क्रॉस का चिन्ह लगाते हुए उक्त प्रारूप में अपने विरुद्ध अभियोग, या किसी न्यायालय से दोषमुक्त व उन्मोचित होने के कथन को छिपाया है।
न्यायालय में याचिकाकर्ता निर्दल प्रत्याशी गुरु प्रसाद इस तथ्य को साबित करने में सफल रहा है कि विपक्षी चेयरमैन ओंकार गुप्ता ने तथ्यों को छिपा कर शपथ पत्र राज्य निर्वाचन आयोग ( निकाय ) के समक्ष दाखिल करते हुए अपना नामांकन किया है। जो विधि विरुद्ध है। इसके उपरांत 15 नवंबर को अपर जिला जज प्रथम ( फास्ट ट्रैक ) परविंदर कुमार ने नगर पंचायत अशरफपुर किछौछा के अध्यक्ष पद का चुनाव रद्द कर दिया है। प्रस्तुत चुनाव याचिका के पत्रावली नियमानुसार अभिलेखागार दाखिल दफ्तर करने के लिए कोर्ट ने निर्देश जारी किया है।








































