अंबेडकरनगर। 13 जनवरी, 2024
अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध सूफी संत हजरत मखदूम अशरफ की किछौछा दरगाह की इंतेजामिया कमेटी ने ठंड से कांप रहे जायरीनों की मदद लिए इंसानी हमदर्दी की मिसाल कायम करते हुए अनूठी पहल की है। बीती रात कमेटी ने करीब पांच सौ जायरीनों में कंबल वितरण किया है।
इंतेजामिया कमेटी के अध्यक्ष सै. अजीज अशरफ की अगुआई में मध्य रात्रि में घूम-घूम कर पवित्र तालाब नीर शरीफ के घाटों पर खुले आसमान के नीचे रात गुजार रहे जायरीनों में कंबल बांटा गया। खास बात यह है कि दरगाह कैंपस के विभिन्न क्षेत्रों में अधिकांश जायरीन जैसे-तैसे नींद में सोए हुए थे। कमेटी के अध्यक्ष अजीज अशरफ ने सोए हुए जायरीनों में देर रात को बारी-बारी से कंबल ओढ़ाया। कमेटी अध्यक्ष सै. अजीज अशरफ उर्फ अजीज मियां ने बताया कि उनके द्वारा किछौछा दरगाह के अलावा आसपास के गांवों व अन्य क्षेत्रों में पिछले कई सालों से समाज के निर्धन व गरीब लोगों में कंबल वितरण को जारी रखा गया है। पिता मौलाना सै. अनीश अशरफ के नक्शे कदम पर चलते हुए जानशीन अजीज मियां अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते चले आ रहे हैं। जायरीनों में कंबल वितरण के दौरान कमेटी उपाध्यक्ष सै. जहांगीर अशरफ उर्फ गुड्डू, व्यवस्थापक सेराज अशरफ, सै. एबाद अशरफ, जावेद अहमद सिद्दीकी, नूर आलम, मो. अजीम, महबूब आलम, अली रजा फैजी, भोलू शाह, मेराज शाह, दानिश मलिक अन्य मौजूद रहे।