अंबेडकरनगर। 16 जनवरी, 2024
भारत मुक्ति मोर्चा एवं बहुजन मुक्ति पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भारत मुक्ति मोर्चा के जिलाध्यक्ष ओपी रंजन की अगुआई में अकबरपुर पुरानी तहसील के पास इकट्ठा होकर के चुनाव आयोग और वोटिंग मशीन के विरोध में नारेबाजी करते हुए जुलूस निकाला।
यह जुलूस ओवर ब्रिज, रोडवेज, पटेल नगर होते हुए भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के पास पहुंचा। जुलूस के दौरान कार्यकर्ताओं ने ईवीएम हटाओ लोकतंत्र बचाओ वोट हमारा ईवीएम मशीन तुम्हारा नहीं चलेगा के नारे भी लगाए। बहुजन मुक्ति पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष जितेंद्र राजभर, बहुजन मुक्ति पार्टी के जिलाध्यक्ष लालजी गौतम ने समेत अन्य ने संबोधित किया।
भारत मुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष वामन मेश्राम ने इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन के विरोध में चार चरणों में आंदोलन घोषित किया है। आखिरी चरण 31 जनवरी 2024 को केंद्रीय चुनाव आयोग कार्यालय नई दिल्ली पर विशाल महामोर्चा ले जाने के लिए पूरे देश से कार्यकर्ताओं का आह्वान किया गया है। मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में विकास सक्सेना, जावेद अहमद, मान तिलक नागवंशी , सिद्दीक अहमद किछौछवी, अब्बास हैदर, मनीराम पटेल, जयप्रकाश उर्फ गुड्डू, सुरेश अंबेडकर, रामराज भारती ,जय राम राजवंशी ,उषा रंजन समेत अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।