काहिरा ( मिस्र )/लखनऊ/अंबेडकरनगर 14 मई, 2024
नौशाद खां अशरफी/अभिषेक शर्मा राहुल
हमास-इजरायल युद्ध के दौरान घायल हुए मासूम बच्चों, निर्दोष महिलाओं समेत बुजुर्ग लोगों के घावों-जख्मों पर इंसानियत का मरहम लगाने के लिए कुतुब-उल-मशायख ट्रस्ट ने मदद देने की एक पहल की है। इस पहल के तहत संबंधित ट्रस्ट के चेयरमैन सै. आरफ अशरफ किछौछवी की अगुआई में एक प्रतिनिधिमंडल इन दिनों मिस्र की यात्रा पर है। ट्रस्ट के प्रतिनिधिमंडल के तरफ से फिलिस्तीनियों में करीब 20 टन राहत सामग्री व मिस्र की करेंसी/यूरो करेंसी का वितरण किया जा जा रहा है।
कुतुब-उल-मशायख ट्रस्ट के चेयरमैन सै. आरफ अशरफ की अगुआई में मसूद अहमद, मोहम्मद कुरैश व सै. फजल अशरफ समेत चार सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल पिछले कई दिनों से राहत सहायता बांटने के लिए मिस्र की यात्रा पर है। मिस्र से दूरभाष पर ट्रस्ट के चेयरमैन सै. आरफ अशरफ ने बताया कि आटा, दूध, शुद्ध पेय जल, फल समेत करीब 20 टन खाद्यान्न सामग्री व यूरो करेंसी/नोट मिस्र के राफा क्रासिंग के जरिए फिलिस्तीन में भेजा जा चुका है। यह भी बताया कि मिस्र के शरणार्थी शिविरों का उन्होंने दौरा किया। शिविरों में ज्यादातर घायल मासूम बच्चे प्रवास कर रहे हैं। अधिकांश घायल फिलिस्तीन के बच्चों का एक-एक हाथ पैर कटा हुआ है और विकलांगता का शिकार होकर वो अपनी जिंदगी किसी तरफ गुजार रहे हैं।